Main Sherni lyrics in Hindi sung by Akasa Singh and Raftaar. The song is written by Raghav and music composed by Utkarsh Dhotekar. The video features Vidya Balan.
Main Sherni Song Details
Song Title: Main Sherni
Movie: Sherni
Singers: Akasa Singh, Raftaar
Lyrics: Raghav
Music: Utkarsh Dhotekar
Starring: Vidya Balan
Music Label: Amazon Prime Video
Main Sherni Lyrics in Hindi
आखों में रोशनी
जोश है दिल में भरा
गहरे तूफ़ानो में
हम ढूंढें रास्ता
राहों पर काटें हो
या चाहे अंगारें हो
रुकना नहीं है हमें
रब का वास्ता
लडेंगे भिडेंगे
गिरेंगे उठेंगे
ये देदी हमने
खुद को जुबान
मुसीबत को ऐसा
हम पंजा मारेंगे
घुर्राके देंगे ऐसी लालकार
डर के आगे दहाड़
मैं शेरनी मैं शेरनी
चढ लेगे हर पहाड़
मैं शेरनी मैं शेरनी
डर के आगे दहाड़
मैं शेरनी मैं शेरनी
चढ लेगे हर पहाड़
मैं शेरनी मैं शेरनी
नमस्कार!
To All The Queens Out There
You Know Who You Are?
ऐ र्रर्रह
मूविन ‘लाइक ए डॉन’
देखे सब ये गोडस कौन?
Every Step A Picture
करलो सारे स्लो कम ऑन
चीतों पीछे हो लो
करलो सारे टाइगर रेस्ट
मम्मी आ गई कबकी
देखो आ गई टाइगरेस
वो गिरी पड़ी
वो उठी चली
वो करे कभी कोई देर नि
यूं झुंड बना के
पीछे पड़ गए
पाया कोई घेर नि
वो घायल ज़्यदा घातक है
तो रखना कोई बैर नि
तू खुद में झाक और देख ले
एक तुझमें भी है शेरनी
लडेंगे भिडेंगे
गिरेंगे उठेंगे
ये देदी हमने
खुद को जुबान
मुसीबत को ऐसा
हम पंजा मारेंगे
घुर्राके देंगे ऐसी लालकार
डर के आगे दहाड़
मैं शेरनी मैं शेरनी
चढ लेगे हर पहाड़
मैं शेरनी मैं शेरनी
डर के आगे दहाड़
मैं शेरनी मैं शेरनी
चढ लेगे हर पहाड़
मैं शेरनी मैं शेरनी
No comments:
Post a Comment