Monday, June 28, 2021

ओ सनम O Sanam Lyrics in Hindi – Kumar Sanu, Sapna Ratwa

 OSanam lyrics in Hindi, sung by Kumar Sanu and Sapna Ratwa. The song is written and music composed by Anand Mishra. The video features Vinit Bhardwaj & Tanjan Thakur.


O Sanam Song Details

Song Title: O Sanam

Singers: Kumar Sanu, Sapna Ratwa

Lyrics: Anand Mishra

Music: Anand Mishra

Music Label: Natraj Music


O Sanam Lyrics in Hindi




हम्म हम्म

ठंडी ठंडी हवाओं ने कहा है

रंगी रंगी फिजाओं को पता है

ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है

ओ सनम हाँ हाँ तुमसे प्यार हो गया है


ठंडी ठंडी हवाओं ने कहा है

रंगी रंगी फिजाओं को पता है

ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है

ओ सनम हाँ हाँ तुमसे प्यार हो गया है


लगी दिल्लगी ये दिल की लगी है

बड़ी खुबसूरत अब ज़िन्दगी है

लगी दिल्लगी ये दिल की लगी है

बड़ी खुबसूरत अब ज़िन्दगी है


ओ पाकर तुम्हें आज हमदम

जमीं मिल गयी आसमा मिल गया है

मुकम्मल ये सारा जहाँ मिल गया है

हो कहती है ये दिल की धड़कन

ऐसा तो पहली बार हो गया है


ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है

ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है


दिल जो तुम्ही पे कुर्बान कर दूँ

तुम्हारे हवाले अरमान कर दूँ

हो जी भर के जी लूँ जरा सा


कोई ख्वाइशें न कोई इल्तजा है

दुआओं में सब कुछ हमें मिल गया है

ओ रब जैसा तुम पे यकीं है


रब जाने ऐसा क्यूँ यार हो रहा है


ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है

ओ सनम तुमसे प्यार हो गया है



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...