Monday, June 28, 2021

रिहाई Rihaee Hindi Lyrics – Yasser Desai

 Rihaee lyrics in Hindi sung by Yasser Desai. The song is written by Sanjeev Chaturvedi and music composed by Sanjeev – Ajay. Featuring Prachi Desai & Rohit Khandelwal.


Rihaee Song Details

Song Title: Rihaee

Singers: Yasser Desai

Lyrics & Composer: Sanjeev Chaturvedi

Music: Sanjeev – Ajay

Video Director: Navjit Buttar

Music Label: DRJ Records


Rihaee Lyrics in Hindi




देदी रिहाई तुझे मैंने मेरे ख़्वाब से

तेरे मेरे रास्ते जुदा हैं आज से

देदी रिहाई तुझे मैंने मेरे ख़्वाब से

तेरे मेरे रास्ते जुदा हैं आज से

ले लिया ये फ़ैसला ले लिया ये फ़ैसला

दिल ने बड़ी मुश्किल से


जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से

जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से

जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से

जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से


आज से तेरी गाली में मैं ना आऊँगा

अगर मिल गया किसी मोड़ पे नज़रें चुरा लूँगा

आज से तेरी गाली में मैं ना आऊँगा

अगर मिल गया किसी मोड़ पे नज़रें चुरा लूँगा


ले लिया ये फ़ैसला, ले लिया ये फ़ैसला

दिल ने बड़ी मुश्किल से


जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से

जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से

जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से

जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से


दिल की दीवारों पे तेरा नाम लिख कर के

मैं जीउंगा आज से ख़ुद में सिमट कर के

दिल की दीवारों पे तेरा नाम लिख कर के

मैं जीउंगा आज से ख़ुद में सिमट कर के


ले लिया ये फ़ैसला, ले लिया ये फ़ैसला

दिल ने बड़ी मुश्किल से


जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से

जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से

जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से

जा तुझे आज़ाद कर दिया मैंने अपने दिल से



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...