Monday, June 28, 2021

ज़रा ज़रा Zara Zara Lyrics in Hindi – Stebin Ben

 Zara Zara Lyrics in Hindi sung by Stebin Ben. The song is written by Sanjeev Chaturvedi and music composed by Sanjeev-Ajay. Starring Stebin Ben & Amyra Dastur.


Zara Zara Song Details

Song Title: Zara Zara

Singer: Stebin Ben

Lyrics: Abhendra Kumar Upadhyay

Music: Piyush Shankar

Starring: Amyra Dastur, Stebin Ben

Music Label: Zee Music Company


Zara Zara Lyrics in Hindi




मैं दिन सा तेरे साथ था

तेरे बिना मैं रात हूँ

तेरे लबो पे ना रुका

जो मैं वही तो बात हूँ

मैं ज़रा ज़रा सा मुझमे हूँ

तू ज़रा ज़रा सा ख़ुद में है

हम पूरे पूरे होते साथ मैं


मैं ज़रा ज़रा सा मुझमे हूँ

तू ज़रा ज़रा सा ख़ुद में है

हम पूरे पूरे होते साथ मैं


आँखों की हालत मेरी

बरसात सी है

कुछ दिन की ज़िन्दगी है

कुछ रात की है


ओ… आँखों की हालत मेरी

बरसात सी है

कुछ दिन की ज़िन्दगी है

कुछ रात की है


टुकड़े मेरे भी तुमको चुब्ते रहेंगे

दिल कांच का है धड़कन

भी कांच की है


मैं ख़फ़ा ख़फ़ा सा रहता हूँ

तू ख़फ़ा ख़फ़ा सी रहती है

हम दोनों हस्ते रहते साथ में


मैं ज़रा ज़रा सा मुझमे हूँ

तू ज़रा ज़रा सा ख़ुद में है

हम पूरे पूरे होते साथ मैं



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...