बावला Baawla Lyrics in Hindi – Badshah
Baawla Lyrics in Hindi, sung by Badshah, Uchana Amit, Nirmala & Shakuntala. The song is written by Badshah and composed by Aditya Dev. Starring Badshah, Uchana Amit and Samreen Kaur.
Bawla Song Details
Song Title Bawla
Singers Badshah, Uchana Amit, Nirmala & Shakuntala
Lyrics Badshah
Music Aditya Dev
Music Label Badshah
Baawla Lyrics in Hindi
जब चाहें तब करें टैक ऑफ़
जेट मेरा प्राइवेट प्राइवेट प्राइवेट
स्टोरियाँ डाल डाल नहीं थक रही
हो रखी है तू Excited
चेहरे पे दीखता है
फेक नहीं कर सकती
करूँगा पनिश
मिस्टेक नहीं कर सकती
कल की बजाये
तू आज दे छोड़ मुझे
दिल मेरा पत्थर का
ब्रेक नहीं कर सकती
गाने हेटरों के मुंह पे
जाके बजे बूम
क्लियर है विज़न मेरी
आई डोंट नीड नो ज़ूम
ऋतिक नहीं
फिर भी मचेगी धूम
दोनों हाथ उठाके
हवा में बॉडी घूम
झांझर ते परे ने इक रैया डावला
मेरे पिता ने जुलम करया
वर ढूंढा बावला
झांझर ते परे ने इक रैया डावला
मेरे पिता ने जुलम करया
वर ढूंढा बावला
घूम
घूम
If She Smells
Like Cigarettes
मैं किस नहीं करता
वह देती मुझे हेड शॉट
मिस नहीं करता
पता है फाड़ के
हाथ में भी दे देगा
तभी तोह बादशाह को
कोई डिस नहीं करता
I’m A Hustler Day 1
Lifestyle A1
ए मुझे ना सिखाओ
घंटे पे फेम एक ही बस ऐम
जो जलते हैं उन्हें ओर जलाओ
हेटरों की छातियों पे
रख दीवे बाल ऐ
के टौर में रहवाँ
कतई छोरे करनाल के
डैश अपनी दिल्ली से देहरादून
दोनों हाथ उठाके
हवा में बॉडी घूम
अरे क्यों पड़े हो चक्कर में
क्यों पड़े हो चक्कर में
कोई नहीं है टक्कर में
झांझर ते परे ने इक रैया डावला
मेरे पिता ने जुलम करया
वर ढूंढा बावला
जब भी निकलते हैं
निकले गाड़ियों का काफ़िला
चाल चलन अपना है
जैसे कोई माफ़िया
देसी हैं बन्दे
रहते हैं रेडी
सोच अलग है
बातें हैं कैडी
देसी हैं बन्दे
रहते हैं रेडी
सोच अलग है
बातें हैं कैडी
it’s yo boy badshah
Comments
Post a Comment