बावला Baawla Lyrics in Hindi – Badshah

 Baawla Lyrics in Hindi, sung by Badshah, Uchana Amit, Nirmala & Shakuntala. The song is written by Badshah and composed by Aditya Dev. Starring Badshah, Uchana Amit and Samreen Kaur.


Bawla Song Details


Song Title Bawla

Singers Badshah, Uchana Amit, Nirmala & Shakuntala

Lyrics Badshah

Music Aditya Dev

Music Label Badshah

Baawla Lyrics in Hindi



जब चाहें तब करें टैक ऑफ़

जेट मेरा प्राइवेट प्राइवेट प्राइवेट

स्टोरियाँ डाल डाल नहीं थक रही

हो रखी है तू Excited


चेहरे पे दीखता है

फेक नहीं कर सकती

करूँगा पनिश

मिस्टेक नहीं कर सकती


कल की बजाये

तू आज दे छोड़ मुझे

दिल मेरा पत्थर का

ब्रेक नहीं कर सकती


गाने हेटरों के मुंह पे

जाके बजे बूम

क्लियर है विज़न मेरी

आई डोंट नीड नो ज़ूम


ऋतिक नहीं

फिर भी मचेगी धूम

दोनों हाथ उठाके

हवा में बॉडी घूम


झांझर ते परे ने इक रैया डावला

मेरे पिता ने जुलम करया

वर ढूंढा बावला


झांझर ते परे ने इक रैया डावला

मेरे पिता ने जुलम करया

वर ढूंढा बावला


घूम

घूम


If She Smells

Like Cigarettes

मैं किस नहीं करता

वह देती मुझे हेड शॉट

मिस नहीं करता


पता है फाड़ के

हाथ में भी दे देगा

तभी तोह बादशाह को

कोई डिस नहीं करता


I’m A Hustler Day 1

Lifestyle A1

ए मुझे ना सिखाओ

घंटे पे फेम एक ही बस ऐम

जो जलते हैं उन्हें ओर जलाओ


हेटरों की छातियों पे

रख दीवे बाल ऐ

के टौर में रहवाँ

कतई छोरे करनाल के


डैश अपनी दिल्ली से देहरादून

दोनों हाथ उठाके

हवा में बॉडी घूम


अरे क्यों पड़े हो चक्कर में

क्यों पड़े हो चक्कर में

कोई नहीं है टक्कर में


झांझर ते परे ने इक रैया डावला

मेरे पिता ने जुलम करया

वर ढूंढा बावला


जब भी निकलते हैं

निकले गाड़ियों का काफ़िला

चाल चलन अपना है

जैसे कोई माफ़िया


देसी हैं बन्दे

रहते हैं रेडी

सोच अलग है

बातें हैं कैडी


देसी हैं बन्दे

रहते हैं रेडी

सोच अलग है

बातें हैं कैडी


it’s yo boy badshah



Comments

Popular Lyrics / Posts

लोरी और बालगीत फ़िल्मों से Baby Lori Song Hindi Lyrics

कभी राम बनके कभी श्याम बनके / भजन

रातां लम्बियां Raataan Lambiyan Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal, Asees Kaur

Aaj Ruk Jaa Lyrics in Hindi – Shreya Ghoshal आज रुक जा

पनघट Panghat Hindi Lyrics – Roohi

सोहर / अवधी

रामलला नहछू / तुलसीदास

देवी गीत-देबी अंगन मोरे आयीं / अवधी

राधा के चरण Radha Ke Charan Lyrics in Hindi – Vishal Mishra