Friday, July 30, 2021

बस एक तेरा मैं होके Bas Ek Tera Main Hoke Lyrics in Hindi – Stebin Ben

 Bas Ek Tera Main Hoke lyrics in Hindi sung by Stebin Ben, lyrics written and music composed by Kausar Jamot. The video features Shivin Narang and Mahima Makwana.


Bas Ek Tera Main Hoke Song Details


Song Title Bas Ek Tera Main Hoke

Singer Stebin Ben

Lyrics Kausar Jamot

Music Kausar Jamot

Music Label Zee Music Company

Bas Ek Tera Main Hoke Lyrics in Hindi




तुझसे इश्क मुझको

कुछ ऐसा हो गया


तुझसे इश्क मुझको

कुछ ऐसा हो गया

दिल की हर जगह पे

तू धड़कने लगा


बिन तेरे साँस भी

लेनी नहीं मुझको

काफ़ी तू जीने को

कह दिया है अब तुझको


रात दिन बस यही

मांगू मैं ये दुआ


बस एक तेरा मैं होके

सारी दुनिया से है लड़ जाना

तेरे इश्क़ में माही मैं तो

कुछ भी हाँ कर जाना


बस एक तेरा मैं होके

सारी दुनिया से है लड़ जाना

तेरे इश्क़ में माही मैं तो

कुछ भी हाँ कर जाना


इश्क़ अंखियों में है कुछ ऐसा

बस तू ही मुझको दिखे हर जगह

हो इश्क़ अंखियों में है कुछ ऐसा

बस तू ही मुझको दिखे हर जगह


दिल गया हार मेरा तेरे पे जानिसार

तू ही मेरा प्यार सोणिये

किया तुझपे ऐतबार तेरे बिन मैं बेक़रार

आजा मेरे नाल सोणिये


दिल गया हार मेरा तेरे पे जानिसार

तू ही मेरा प्यार सोणिये

किया तुझपे ऐतबार तेरे बिन मैं बेक़रार

आजा मेरे नाल सोणिये


रात दिन बस यही

मांगू मैं ये दुआ


बस एक तेरा मैं होके

सारी दुनिया से है लड़ जाना

तेरे इश्क़ में माही मैं तो

कुछ भी हाँ कर जाना


बस एक तेरा मैं होके

सारी दुनिया से है लड़ जाना

तेरे इश्क़ में माही मैं तो

कुछ भी हाँ कर जाना


आ… माहि



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...