दिल लौटा दो Dil Lauta Do Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal & Payal Dev
Dil Lauta Do lyrics in Hindi, sung by Jubin Nautiyal & Payal Dev. This song is written by Kunaal Verma and music composed by Payal Dev. Starring Sunny Kaushal & Saiyami Kher.
Dil Lauta Do Song Details
Song Title Dil Lauta Do
Singers Jubin Nautiyal & Payal Dev
Lyrics Kunaal Verma
Music Payal Dev
Music Label T-Series
Dil Lauta Do Lyrics in Hindi
जो जमसफ़र हम नही हैं
तो यहीं पर छोड़ दो
रहने दो सारे बहाने
मुझे आकर बोल दो
हम खुद ही जुदा हो जायेंगे
कहदो बस इतना तुम
कहदो प्यार नही चले जायेंगे
दिल लौटा दो
दिल लौटा दो मेरा
चले जायेंगे, चले जायेंगे
माना बड़ा मुश्किल है
मेरा तुम्हें भूल जाना
जितना कभी पास थे हम
उतना है अब दूर जाना
जहां ख़ुशबू तुम्हारी ना आये
ना आये तेरी यादें
कोई बतादो जगह चले जायेंगे
दिल लौटा दो मेरा चले जायेंगे
चले जायेंगे
ज़िन्दगी ने साथ मेरे
ऐसा मज़ाक किया है
सुनके जिसे हम रोये
और जहां हँसता है
तेरा दिल ही बचा है पास मेरे
गर ये भी तुझे दे दिया
हो करके तन्हां कहाँ जायेंगे
छोड़ के ये दुनिया चले जायेंगे
दिल लौटा दो
दिल लौटा दो मेरा चले जायेंगे
चले जायेंगे
छोड़ के ये दुनिया चले जायेंगे
Comments
Post a Comment