जो तुम आ गए हो Jo Tum Aa Gaye Ho Lyrics in Hindi – Toofaan | Arijit Singh

 Jo Tum Aa Gaye Ho lyrics in Hindi sung by Arijit Singh from the movie Toofaan. The song is written by Javed Akhtar and Manoj Kumar Nath, music composed by Samuel & Akanksha. The video features Farhan Akhtar & Mrunal Thakur.


Jo Tum Aa Gaye Ho Song Details

Song Title: Jo Tum Aa Gaye Ho

Movie: Toofaan (2021)

Singer: Arijit Singh

Lyrics: Javed Akhtar, Manoj Kumar Nath

Music: Samuel & Akanksha

Guitars : Ehsaan Noorani

Song Mastered by : Donal Whelan at Hafod Mastering, UK

Music label: Zee Music Company


Jo Tum Aa Gaye Ho Lyrics in Hindi




ओ..

हमम्म..

तुम थोड़ी सी अजनबी हो तुम

थोड़ी अपनी सी भी हो तुम

देखा है ये जहाँ कोई तूम जैसा कहाँ


तुम कैसे बताऊँ मैं क्या हो तुम

शायद मेरा खोया पता हो तुम

तुमसे मिल के लगा मैं ख़ुद से भी

हूँ मिल गया..


जो तुम आ गये हो

तो ऐसा लगा है

मेरी धड़कने हैं गूँजी हुई

बस एक नाम से


जो बेताबियाँ हैं

जो बेचैनियाँ हैं

सुकून इन्हें ना सुबह से है

ना है शाम से


मेरा ख़्वाब हो मेरी आरज़ू

तमन्ना मेरी मेरी जुस्तजु

मैं एक पल को भी जो तुम बिन रहूँ

तो कैसे रहूँ


तुम नूर हो रोशनी हो तुम

कम ना हो जो ख़ुशी वो हो तुम

सोचता हूँ यहाँ कोई तुम जैसा कहाँ


जो तुम आ गए हो

तो ऐसा लगा है

मेरी धड़कने हैं गूँजी हुई

बस एक नाम से


जो बेताबियाँ हैं जो बेचैनियाँ हैं

सुकून इन्हें ना सुबह से है

ना है शाम से



Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan