मुझको मना लेना Mujhko Mana Lena Lyrics in Hindi – Alka Yagnik
Mujhko Mana Lena lyrics in Hindi sung by Alka Yagnik, Ashok Ojha. The song is written by Tripurari and music composed by Sugat Dhanvijay. Starring Zain Imam & Khushi Chaudhary.
Mujhko Mana Lena Song Details
Song Title Mujhko Mana Lena
Singers Alka Yagnik, Ashok Ojha
Lyrics Tripurari
Music Sugat Dhanvijay
Music Label Saregama India Ltd
Mujhko Mana Lena Lyrics in Hindi
ऐसा ना हो जाना
कभी तुमसे रहूँ नाराज़
और अगर तुम तक
नहीं पहुंचे मेरे अल्फाज़
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
ऐसा ना हो जाना
कभी तुमसे रहूँ नाराज़
फिर है तुम्हें ये हक
वही देके मुझे आवाज़
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
ये दुनिया कुछ भी कहे
साथ अपना यूँ चलता रहे
बस इतनी सी ख्वाहिश है
इश्क मेरा तुम में बहता रहे
इसके सिवा कुछ नहीं
हो चाहे आसमान या ज़मीन
ऐसा ना हो जाना
कभी तुमसे रहूँ नाराज़
और जो सुबह हो तो
लगे रूठा हुआ सा दिन
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
ये लम्हें कहने लगे
यूँ ही हम तुम अब मिलते रहे
मन का ऐसा मौसम हो
एक दूजे में जीते रहे
तेरा मेरा कुछ नहीं
हो चाहे दरमियाँ या कहीं
ऐसा ना हो जाना
कभी छोड़ के जाऊंगा
और जो कहूँ तुमसे ये
नहीं लौटके आऊंगा
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
तुम मुझको मना लेना
हाँ तुम बस मुझको मना लेना
Comments
Post a Comment