Friday, July 30, 2021

यानी यानी Yaane Yaane Hindi Lyrics – MIMI

 Yaane Yaane lyrics in Hindi sung by Rakshita Suresh from the movie Mimi. The song is written by Amitabh Bhattacharya and music composed by AR Rahman. The video features Kriti Sanon, Pankaj Tripathi, Evelyn Edwards, Sai Tamhankar, Aidan Whytock, Supriya Pathak, Manoj Pahwa.


Yaane Yaane Song Details

Song Title: Yaane Yaane

Movie: Mimi (2021)

Singer: Rakshita Suresh

Lyrics: Amitabh Bhattacharya

Music: A. R. Rahman

Label: Sony Music


Yaane Yaane Lyrics in Hindi




इक खुशख़बरी कानो कान

फैली है हाँ मेरी जान

जिसकी बदौलत झूम उठा

है दिल का सूना मकान

हाए यानी यानी यानी यानी यानी

आने को है इक मेहमान

हाए यानी यानी यानी यानी यानी

जिसकी पेशगी है ये मुस्कान


हाए यानी यानी यानी यानी यानी

आने को है इक मेहमान

हाए यानी यानी यानी यानी यानी

हाथ आई है खुशियों की ख़ान


इक खुशख़बरी कानो कान

फैली है हाँ मेरी जान


करके अफ़सोस को रुखसत

अंगडायाँ लेती है क़िस्मत

मालिक की अजीब है अज़मत

इतनी जल्दी जो हुई है क़ुबूल दुआ


परछाईयाँ दूर हैं हमसे

नज़दीक है नूर कसम से

अपनी उमीद के दम से

मसला हर फकर आज फ़िज़ूल हुआ


दिल का महका है मुहल्ला

कूचा-कूचा हल्ला गुल्ला

मैं वारी जाऊँ

अल्लाह वल्लाह वल्लाह वल्लाह


हाए यानी यानी यानी यानी यानी

यानी जश्न का है ये फरमान


हाए यानी यानी यानी यानी यानी

जिसकी पेशगी है ये मुस्कान


हाए यानी यानी यानी यानी

यानी यानी यानी यानी

जश्न का है ये फरमान

हाए यानी हाए यानी यानी यानी

यानी यानी यानी यानी

जिसकी पेशगी है यह मुस्कान


हाए यानी यानी यानी यानी यानी

हरेक को है इक मेहमान

हाए यानी यानी यानी यानी यानी

हाथ आई है खुशियों की ख़ान





No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...