यारों रब से दुआ करो Yaaron Rab Se Dua Karo Lyrics – Akhil Sachdeva

 Yaaron Rab Se Dua Karo lyrics in Hindi. Sung by Akhil Sachdeva, Lyrics written by Rashmi Virag and music composed by Meet Bros. The video features Akhil Sachdeva, Khatija Iqbal & Gaurav Chaudhary.


Yaaron Rab Se Dua Karo Song Details

Song Title: Yaaron Rab Se Dua Karo

Singer: Akhil Sachdeva

Lyrics: Rashmi Virag

Music: Meet Bros

Music Label: T-Series


Yaaron Rab Se Dua Karo Lyrics in Hindi




दिल बताना दिल्लगी कर के

भला है क्या मिला

चार दिन का इश्क़ था और

उम्र भर का ग़म मिला

आ ही जाता है जुबां पर

नाम उसका क्या करूँ

ख़त्म होता ही नहीं है

दर्द का ये सिलसिला


ग़म ख़ुशी सब एक लगते

कैसे फर्क बताऊँ बताऊँ बताऊँ

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


कब तक याद करूँ मैं उसको

कब तक अश्क़ बहाऊँ

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


यादों के सैलाब से कैसे

अपनी जान बचाऊँ

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं

हो यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


ज़िन्दगी ले करके आयी

जाने कैसे मोड़ पर

एक तिनके का सहारा

भी नहीं आता नज़र


हो ज़िन्दगी ले करके आयी

जाने कैसे मोड़ पर

एक तिनके का सहारा

भी नहीं आता नज़र


इश्क़ में बर्बाद होना

खुशनसीबी है मगर

क्या मिला इतना बता दे

मेरे दिल को तोड़ कर


चाहूं भी तो अपनी कोई

ग़लती ढूंढ ना पाऊं

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


कब तक याद करूँ मैं उसको

कब तक अश्क़ बहाऊँ

यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं


हो तेरी याद ज़ेहन से

जाए ना जाए ना

कुछ राह समझ में

आये ना आये ना


एक लम्हे में सौ बार मरुँ मैं

सांस पर ये चलती रेहती

ये इश्क़ किया क्यूँ सोच रहा हूँ

बस खुद को हर पल कोस रहा हूँ

बस रोज़ रोज़ की उलझन से मैं

छुटकारा कैसे पाऊं


हो इश्क़ आँखों से बहे है

कैसे इसे छिपाऊं छिपाऊं छिपाऊं


यारों मिलके दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं

कब तक याद करूँ मैं उसको

कब तक अश्क़ बहाऊँ


यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं

हो यारों रब से दुआ करो

मैं उसको भूल जाऊं



Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan