बस इतनी सी कहानी Back To College Lyrics in Hindi – Manan Bhardwaj
Back To College lyrics in Hindi sung by Manan Bhardwaj. This lovely and heart-touching, Back To College “Bas itni si Kahani” friendship song is written and music composed by Manan Bhardwaj himself. Featuring Manan Bhardwaj, Meiyang Chang & Vishal Pandey. Back To College Lyrics in Hindi – Manan Bhardwaj तां.. ना.. ना.. ना.. फ़िज़ुल की बात करते हो क्यों कल क्या होगा सोच के डरते हो क्यों आज को जोयो थोड़ी सी रम पियो और डाल दो इसमें गरम पानी बस इतनी सी कहानी बस इतनी सी कहानी हफ़्ते महीने फिर साल हो गए देखते ही देखते बड़े हम हो गए पहले दब गए पढाई के बोझ में नौकरी के फिर यूं गुलाम हो गए अरे जी लो थोड़ा सा अरे पी लो थोड़ा सा कितनी बची है अब जवानी बस इतनी सी कहानी बस इतनी सी कहानी यार हो कमीने तो जिंदगी हसीन है वो जिंदगी ही क्या जहां दोस्ती नहीं है मेरे लिए मेरे यार हैं खड़े यार नहीं सिर्फ मेरे भाई हैं बड़े थोड़ी शराब दो थोड़ी सी डाल दो सलाद नमकीन थोड़ा पानी बस इतनी सी कहानी बस इतनी सी कहानी तू चला गया हमें छोड़ कर कहीं पे दे देना पता दौड़े आएंगे वहीं पे फिर बेसुरे से थोड़े गाने...