Friday, October 25, 2024

जो तुम मेरे हो हिंदी लिरिक्स Jo Tum Mere Ho Lyrics in Hindi – Anuv Jain


Jo Tum Mere Ho Lyrics in Hindi, sung by Anuv Jain. The song is written by Anuv Jain and music composed by Angad Bahra.

Jo Tum Mere Ho Song Details


हैरान हूँ

कि कुछ भी ना माँगूँ कभी मैं

जो तुम मेरे हो


ऐसा हो क्यूँ?

कि लगता है हासिल सभी हैं

जो तुम मेरे हो


जो तुम मेरे हो

तो मैं कुछ नहीं माँगूँ

दुनिया से


और तुम हो ही नहीं

तो मैं जीना नहीं चाहूं

दुनिया में


और नज़रों में मेरे

एक जहाँ है

जहां तू और मैं

अब साथ हैं


और वहाँ कोई नहीं

तू और मैं ही हैं


और आओगे ऐसे आओगे

तेरी मेरी क्या ये राहें

यूँ जुड़ी हैं


और राहों में ही

जो तुम आए कभी

हम तो प्यार से ही

मर जाएंगे


और आओगे ऐसे आओगे

तेरी मेरी अब ये राहें

यूँ जुड़ी हैं


और राहों में ही

जो तुम आए नहीं

हम तो फिर भी

तुम्हें ही चाहेंगे


जो तुम मेरे हो

तो मैं कुछ नहीं माँगूँ

दुनिया से


पूछे ये तू

कि तुझमें मैं क्या देखता हूँ?

जब चारों तरफ

आज कितने ही सारे नज़ारे हैं


जाने न तू

खुद को यूँ न जाने क्यूँ?

नज़रों से मेरी यहाँ

देखो ना खुद को ज़रा


देखो ना देखो ना ज़ुल्फ़ों से

कैसे ज़ुल्फ़ों से

तेरी छुपती प्यारी प्यारी सी

मुस्कान है


और नज़रें झुकी

और नज़रें उठी

तो मैं क्या ही करूँ?

बर्बाद मैं


तेरे होंठों को

तेरे होंठों को

जिनसे रखती मेरे

प्यारे प्यारे नाम है


और दिल का तेरे

और दिल का तेरे

अब मैं क्या ही कहूँ?

क्या बात है


और हाँ देखो यहाँ

कैसे आई 2 दिलों की

ये बारात है



पर क्या खुला आसमान

या फिर लाई यहाँ ज़ोरों से

बरसात है?


चाहे हो छाए भी बादल तो

चाहे फिर भी तुम्हें

क्या पता तुमको?


माँगूँ ना कुछ और जो

तुम मेरे हो

हाँ हाँ हाँ


Jo tum mere ho


No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...