क़ायदे से Qayde Se Lyrics in Hindi – Metro In Dino Movie
Qayde Se Lyrics in Hindi from the movie Metro In Dino (2025) sung by Arijit Singh. The song is written by Amitabh Bhattacharya and music composed by Pritam. Music label T-Series. Starring Aditya Roy Kapur, Sara Ali Khan, Ali Fazal, Fatima Sana Shaikh, Konkona Sen Sharma, Pankaj Tripahti, Neena Gupta, Anupam Kher, Saswata Chatterjee.
Qayde Se Lyrics in Hindi – Amitabh Bhattacharya
दिल जला के मुस्कुराने की जो आदत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
मेरी तुम्हीं से है जवाबदारी, नाराज़गी भी ढेर सारी
तुम्हें हराने की ज़िद में, ये ज़िंदगी तुम्हीं से हारी
अगर कभी तुम्हें रुलाया, कहां मुझे भी चैन आया
असल में दिल नहीं तुम्हारा, ख़ुद ही का दुखाया
क्या बताऊं दर्द लेके, कितनी राहत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
ठिकाना जहाँ तुम्हारा, वहीं घर है मेरा (आह)
है कंधा जहाँ तुम्हारा, वहीं सर है मेरा (आह)
दोनों चले तो हैं क़सम दिला के, चलेंगे तो क़दम मिला के
यहाँ तक पहुँचे भी हैं यक़ीन में भरम मिला के
क़रार की तुम्हीं वजह हो, कभी लगे तुम्हीं सज़ा हो
तुम्हीं से हैं तकलीफ़ें भी, तुम्हीं तो मज़ा हो
पहले से भी और प्यारी, अब ये हालत हुई है मुझे
लग रहा है क़ायदे से अब मोहब्बत हुई है मुझे
Comments
Post a Comment