तेरे हो जाएं Tere Ho Jaaye Lyrics in Hindi – Papon Song
Tere Ho Jaaye lyrics in Hindi sung by Papon from the album Tere Ho Jaaye. This lovely song is written by Sayeed Quadri and music composed by Mithoon. Featuring Pritt Kamani and Mahima Makwana. Video is directed By Ranju Varghese. Music Label Zee Music Company.
Tere Ho Jaaye Lyrics in Hindi – Sayeed Quadri
रोज रात आसमान के नीचे बैठे हुए
आई विश्ड अपॉन दीज़ स्टार्स
जितने तारे उस चांद के हैं
काश उतने ही तुम मेरे होते
जितनी ये बूंदें उन बादलों की हैं
काश उतने ही हम तेरे होते
तुमसे मिल के लगा
है मुझे ऐसे
अब ये आवारगी ठहर जाए
तुमसे मिल के लगा
है मुझे ऐसे
अब ये आवारगी ठहर जाए
खत्म हो जाए जब दिन का सफर
खत्म हो जाए जब दिन का सफर
शाम हो हम तो अपने घर जाएं
तेरे हो जाएं तेरे हो जाएं
हम सनम तेरे हो जाएं
सर तेरी गोद में रख के सो जाएं
हम सनम तेरे हो जाएं
हम सनम तेरे हो जाएं
दा रा, रा, रा रा, रा
दा रा, रा, रा रा रा
रा रा दा रा रा
रा रा
तेरी आंखें मेरा इंतज़ार करें
मेरे आने पे तू मुस्कुरा के मिले
कैसे गुज़रा मेरा
दिन क्या क्या किया
रख के कंधे पे सर
तू ये बात करे
तेरी सांसें मेरे
चेहरे को छूएं
तेरी सांसें मेरे
चेहरे को छूएं
मेरी सारी थकान उतर जाए
तेरे हो जाएं तेरे हो जाएं
हम सनम तेरे हो जाएं
सर तेरी गोद में रख के सो जाएं
हम सनम तेरे हो जाएं
हम सनम तेरे हो जाएं
दा रा, रा, रा रा, रा
दा रा, रा, रा रा रा
रा रा दा रा रा
रा रा
हम सनम तेरे हो जाएं
हम सनम तेरे हो जाएं
तेरे हो जाएं तेरे हो जाएं
हम सनम तेरे हो जाएं
Comments
Post a Comment