Saturday, March 10, 2018

Chalte Chalte Yunhi – Mohabbatein

Movie: Mohabbatein
Year: 2000
Director: Aditya Chopra
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Shweta Pandit, Sonali Bhatawdekar, Pritha Mazumdar, Udhbav, Manohar Shetty, Ishaan


चलते चलते यूँही रुक जाता हूँ मैं
बैठे बैठे कहीं खो जाता हूँ मैं
कहेते कहेते ही चुप हो जाता हूँ मैं
क्या येही प्यार है, क्या येही प्यार है
हाँ येही प्यार है, हाँ येही प्यार है
चलते चलते यूँही रुक जाता हूँ मैं
बैठे बैठे कहीं खो जाता हूँ मैं
कहेते कहेते ही चुप हो जाता हूँ मैं
क्या येही प्यार है, क्या येही प्यार है
हाँ येही प्यार है, हाँ येही प्यार है

तुमपे मरते हैं क्यूँ, हम नहीं जानते
ऐसा करते हैं क्यूँ, हम नहीं जानते
बंद गलियों से छुप छुप के हम गुजरने लगे
सारी दुनिया से रेह रेह कर हम तो डरने लगे
है ये क्या करने लगे
क्या येही प्यार है, क्या येही प्यार है
हाँ येही प्यार है, हाँ येही प्यार है
चलते चलते यूँही रुक जाता हूँ मैं
बैठे बैठे कहीं खो जाता हूँ मैं
कहेते कहेते ही चुप हो जाता हूँ मैं
क्या येही प्यार है, क्या येही प्यार है
हाँ येही प्यार है, हाँ येही प्यार है

तेरी बातों में ये एक शरारत सी है
मेरे होंटों पे ये एक शिकायत सी है
तेरी आँखों को आँखों से चूमने हम लगे
तुझको बाहों में ले लेकर झूमने हम लगे
है ये क्या करने लगे
क्या येही प्यार है, क्या येही प्यार है
हाँ येही प्यार है, हाँ येही प्यार है
चलते चलते यूँही रुक जाता हूँ मैं
बैठे बैठे कहीं खो जाता हूँ मैं
कहेते कहेते ही चुप हो जाता हूँ मैं
क्या येही प्यार है, क्या येही प्यार है
हाँ येही प्यार है, हाँ येही प्यार है

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...