Saturday, March 10, 2018

Mere Rang Mein – Maine Pyar Kiya

Movie: Maine Pyar Kiya
Year: 1989
Director: Sooraj Barjatya
Music: Ram Lakshman
Lyrics: Dev Kohli
Singers: S.P. Balasubramaniam


मेरे रंग में रंगने वाली
पारी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो ना
मेरे रंग में रंगने वाली
पारी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो ना

बोलो ना क्यूँ ये चाँद सितारे
तकते है यूँ मुखड़े को तुम्हारे
बोलो ना क्यूँ ये चाँद सितारे
तकते है यूँ मुखड़े को तुम्हारे
छूके बदन को हवा क्यों मेहकी
रात भी है क्यूँ बेह्की बेहकी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो ना

क्यूँ हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
क्यूँ हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
ढलका हुआ सा आँचल क्यूँ है
ये मेरे दिल में हलचल क्यूँ है
मेरे सवालों का जवाब दो, दो ना

दोनों तरफ बेनाम सी उलझन
जैसे मिले हों दूल्हा-दुल्हन
दोनों तरफ बेनाम सी उलझन
जैसे मिले हों दूल्हा-दुल्हन
दोनों की ऐसी हालत क्यूँ है
आखिर इतनी मोहब्बत क्यों है
मेरे सवालों का जवाब दो, दो ना

मेरे रंग में रंगने वाली
पारी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी
मेरे सवालों का जवाब दो

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...