Thursday, April 23, 2020

मसकली Masakali 2.0 – Tulsi Kumar, Sachet Tandon Lyrics

Masakali 2.0 Lyrics in Hindi, sung by Tulsi Kumar, Sachet Tandon. Masakali 2.0 Song is written by Prasoon Joshi, music recreated by Tanishk Bagchi. Starring Sidharth Malhotra, Tara Sutaria. Music Label T-Series.


Song: Masakali 2.0 Lyrics
Singer: Tulsi Kumar, Sachet Tandon
Lyrics: Prasoon Joshi
Music: Tanishk Bagchi
Featuring Artists: Sidharth Malhotra, Tara Sutaria
Label: T-Series

ORIGINAL CREDITS

Song: Masakali
Film: Delhi-6
Singer: Mohit Chauhan
Lyrics: Prasoon Joshi
Music Director: A.R. Rahman

Masakali 2.0 Lyrics in Hindi

ऐसे विंग झटक ना कमर मटक तू
लचक लचक के यूँ ना भटक
हर नज़र नज़र है तुझपे
तू संभल संभल रहना रे
है इस क़दर किया हष्र
के नींदे सारी उड़ गई रे
हम दे तो किस तेरी फिकर
तेरे चक्कर में भुला सारा जहां रे

मसकली मसकली
तू कहाँ चली कहाँ चली
ओ मसकाली मसकाली
कहाँ तेरी गली तेरी गुल्ली

मैं मसकली मसकली
मैं चली चली चली चली
मैं मसकाली मसकाली
मैं चली चली चली चली

हवा में उड़ती रहती है
दिलों से जुड़ती रहती है
तू लगदी है कोई जन्नत
जो मुझपे गिरती रहती है

ज़रा बतादे तू
कहाँ पे रहती है
ढूंढता रहता हूं मैं
गली गली गली

मसकली मसकली
तू कहाँ चली कहाँ चली
ओ मसकली मसकली
कहाँ तेरी गली तेरी गुल्ली

जॉइन ओह सेंटर सी अदाह
है गलती इसमें क्या बता
हूँ में एक सिंपल सी लड़की
क्यों फॉलो करता बेवजह

क्यों उसपे पागल तू
भटकता बादल तू
ना पिंजरे में आऊंगी
चली मैं तो चली

मैं मसकली मसकली
मैं चली चली चली चली

ओ मसकली मसकली
कहाँ तेरी गली तेरी गुल्ली

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...