Wednesday, September 16, 2020

हमको तुम मिल गए Humko Tum Mil Gaye Hindi Lyrics – Vishal Mishra

 Humko Tum Mil Gaye Lyrics in Hindi, sung by Vishal Mishra. This song is written by Sayeed Quadri and music composed by Naresh Sharma. Starring Hina Khan, Dheeraj Dhoopar.

Song: Humko Tum Mil Gaye

Singer: Vishal Mishra

Lyrics: Sayeed Quadri

Music: Naresh Sharma

Starring: Hina Khan, Dheeraj Dhoopar

Label: VYRL Originals

Humko Tum Mil Gaye Lyrics in Hindi

जाने किसकी लगी है ये दिल से दुआ

जाने किसकी लगी है ये दिल से दुआ

हमको तुम मिल गए मिल गए

कोई आहत ना की कोई दस्तक ना दी

आके रूह में मेरे बस गए

हमको तुम मिल गए मिल गए


मैं अकेला था

के ग़मों ने घेरा था

तू मिला तो ख़ुशी मिल गयी


लबों पे मेरे थी कोई धुन कहाँ

तू मिला मौसिकी मिल गयी

वक्त ने थे दिए हमको जितने ज़ख्म

तेरे आने से वो सिल गए

हमको तुम मिल गए मिल गए


दिल करे तेरा ओ सनम शुक्रिया

तूने करदी हसीं ज़िन्दगी

अपने सीने में वो तुझको दे दी जगह

के करूँगा तेरी बंदगी


अब सदा के लिए फैसला कर लिया

एक पल ना तेरे बिन जिए

हमको तुम मिल गए मिल गए



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...