Friday, November 27, 2020

हीलें टूट गयी Heelein Toot Gayi Lyrics in Hindi – Indoo Ki Jawani

 Heelein Toot Gayi lyrics in Hindi from the movie Indoo Ki Jawani sung by Badshah, Aastha Gill. The song is written by Badshah, and music composed by Badshah. Starring Guru Randhawa, Kiara Advani.


Song: Heelein Toot Gayi

Movie: Indoo Ki Jawani

Singer: Badshah, Aastha Gill

Lyrics: Badshah

Music: Badshah

Label: T-Series

Heelein Toot Gayi Lyrics in Hindi



छोटी छोटी

छोटी छोटी

छोटी छोटी बातों पर

मैं रोती नहीं वैसे

but कल ही की थी शॉपिंग

मैंने खर्चे थे पैसे


छोटी छोटी


हाँ छोटी छोटी बातों पर

मैं रोती नहीं वैसे

but कल ही की थी शॉपिंग

मैंने खर्चे थे पैसे


बीट हुई जब ड्रॉप

तो बेबी नाची मैं ऐसे


की हीलें टूट गयी

की हीलें टूट गयी

ये हीलें टूट गयी

ये हीलें टूट गयी


बस 2 ही काम तेरे

तू जबसे आई जलंधर से

या तो क्लब में या फिर

निकले ना तू मॉल के अंदर से


हो तेरा इंस्टाग्राम है फ़ेमस

तेरा स्वेगर अप तो डेट

बेबी तू करती है चिल्ल

बाकी कुड़िया करदी हेट


हो बाकी कुड़िया हो गयी झल्ली

तुझसे सरह सरह के

डीजे से अपना गाना लगवाती लड़ लड़ के

हो चेक इट बेबी

नाच ले ना टेबल पे तू चढ़ के


क्यूँ हीलें टूट गयी

क्यूँ हीलें टूट गयी

जो हीलें टूट गयी

क्यूँ हीलें टूट गयी


हाँ हाँ हाँ


तू फेकता लंबी लंबी है

ये आदत तेरी गंदी है

इक जोड़ी हीलें दिलवा दे

दिक्कत में तेरी बंदी है


कहता था रानी बना दूंगा

इक बारी हाँ करदे

ले जाऊंगा मैंने तुझको

तेरे घर से भागा कर के


एक रेड बॉटम का जोड़ा तो

दिलवा दो जा कर के


की हीलें टूट गयी

की हीलें टूट गयी

ये हीलें टूट गयी

ये हीलें टूट गयी


इट्स योर बॉय बादशाह!



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...