Monday, November 30, 2020

सुकून Sukoon Lyrics in Hindi – Taaruk

Sukoon lyrics in Hindi sung by Taaruk. The song is written by Taaruk & Charan and music composed by Bruno Gonçalves Mota (Redmojo). Vieo featuring Aisha Ahmed.

Song Title: Sukoon

Singer: Taaruk

Lyrics: Taaruk, Charan

Music: Gonçalves Mota (Redmojo)

Label: Sony Music India

Sukoon Lyrics in Hindi



मुझमें तुझको मिला था जो सुकून

ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर

मुझमें तुझको मिला था जो सुकून

ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर

छोटी तस्वीर तेरी इसे कहाँ मैं रखूँ

छीना तूने मुझसे क्यूँ मेरा सुकून


काश ये होता नहीं होता अलग

काश मैं खोता नहीं तेरी धड़क

पास तू मेरे तो क्या सही ग़लत

ख़ास तू मेरी मेरी थी जब


काश ये होता नहीं होता अलग

काश मैं खोता नहीं तेरी धड़क

तास के पत्तों से बिखरे बिखरे हम

जुड़ ना सके मुड़ ना सके


मुझमें तुझको मिला था जो सुकून

ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर


छोटी तस्वीर तेरी इसे कहाँ मैं रखूँ

छीना तूने मुझसे क्यूँ मेरा सुकून


सोचा ना था पहले कभी

की मेरा वजूद था तेरी वजह

सोचा ना था पहले कभी

इक भी दफ़ा हिंदी ट्रैक्स


की मुझमें तुझको मिला था जो सुकून

ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर

मुझमें तुझको मिला था जो सुकून

ले गयी क्यूँ मुझसे चेहरे का नूर


छोटी तस्वीर तेरी इसे कहाँ मैं रखूँ

छीना तूने मुझसे क्यूँ मेरा सुकून



 

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...