मेरी फ़ितरत बदल रही है Fitrat Lyrics – Suyyash Rai
Fitrat Lyrics in Hindi sung by Suyyash Rai. Music of Meri Fitrat Badal Rahi Hai song is composed by Viplove Rajdeo. Starring Suyyash Rai and Divya Agarwal.
Song Title: Fitrat Hindi Lyrics
Singer: Suyyash Rai
Music Arranged & Produced by Viplove Rajdeo
Guitar & Strokes: Shomu Seal
Flute: Ajay Prasanna
Mixed and Mastered: Bhaskar Sharma
Director and DOP: Jay Parikh
Music Label: Indie Muisc
Fitrat Lyrics Hindi |
Fitrat Lyrics in Hindi
क्या कहूँ तुम्हें तुम मेरी हो
तुम मेरी हो तुम मेरी हो
इक पल भी तुम दूर जाते हो
डर लगने लगता है हमको
कभी कभी सोचता हूँ
की मैं तुमको
मेरी बाहों में भर लूँ
हमेशा के लिए
मेरी फ़ितरत बदल रही है
मेरी हसरत बदल रही है
मेरी रूह में है तू क्या करूँ
मेरी फ़ितरत बदल रही है
मेरी हसरत बदल रही है
मेरी रूह में है तू क्या करूँ
क्या करूँ
खोया रहता हूँ मैं
खोया रहता हूँ मैं
तुझमें ही हर दफ़ा
खोया रहता हूँ मैं
खोया रहता हूँ मैं
तुझमें ही हर दफ़ा
तेरी ही बातों में ख़यालों में
मैं उलझा रहता हूँ
करता रहता हूँ मैं
ख़ुद से ही सवाल
के लौट आओगे घर पे फिर से
आओगे सीने से लगाओगे हमको दिल से
हाँ अपना बनाओगे
हमसे कभी ना जाओगे दूर
के लौट आओगे घर पे फिर से
के लौट आओगे घर पे फिर से
के अपना बनाओगे फिर से
के अपना बनाओगे
मेरी फ़ितरत बदल रही है
मेरी हसरत बदल रही है
मेरी रूह में है तू क्या करूँ
मेरी फ़ितरत बदल रही है
मेरी हसरत बदल रही है
मेरी रूह में है तू क्या करूँ
मेरी फ़ितरत बदल रही है
मेरी हसरत बदल रही है
मेरी रूह में है तू क्या करूँ (x2)
क्या करूँ..
Comments
Post a Comment