मेरी फ़ितरत बदल रही है Fitrat Lyrics – Suyyash Rai

 Fitrat Lyrics in Hindi sung by Suyyash Rai. Music of Meri Fitrat Badal Rahi Hai song is composed by Viplove Rajdeo. Starring Suyyash Rai and Divya Agarwal.

Song Title: Fitrat Hindi Lyrics

Singer: Suyyash Rai

Music Arranged & Produced by Viplove Rajdeo

Guitar & Strokes: Shomu Seal

Flute: Ajay Prasanna

Mixed and Mastered: Bhaskar Sharma

Director and DOP: Jay Parikh

Music Label: Indie Muisc


Fitrat Lyrics  Hindi

Fitrat Lyrics in Hindi

क्या कहूँ तुम्हें तुम मेरी हो

तुम मेरी हो तुम मेरी हो

इक पल भी तुम दूर जाते हो

डर लगने लगता है हमको

कभी कभी सोचता हूँ

की मैं तुमको

मेरी बाहों में भर लूँ

हमेशा के लिए


मेरी फ़ितरत बदल रही है

मेरी हसरत बदल रही है

मेरी रूह में है तू क्या करूँ


मेरी फ़ितरत बदल रही है

मेरी हसरत बदल रही है

मेरी रूह में है तू क्या करूँ

क्या करूँ


खोया रहता हूँ मैं

खोया रहता हूँ मैं

तुझमें ही हर दफ़ा


खोया रहता हूँ मैं

खोया रहता हूँ मैं

तुझमें ही हर दफ़ा


तेरी ही बातों में ख़यालों में

मैं उलझा रहता हूँ

करता रहता हूँ मैं

ख़ुद से ही सवाल


के लौट आओगे घर पे फिर से

आओगे सीने से लगाओगे हमको दिल से

हाँ अपना बनाओगे

हमसे कभी ना जाओगे दूर


के लौट आओगे घर पे फिर से

के लौट आओगे घर पे फिर से

के अपना बनाओगे फिर से

के अपना बनाओगे


मेरी फ़ितरत बदल रही है

मेरी हसरत बदल रही है

मेरी रूह में है तू क्या करूँ


मेरी फ़ितरत बदल रही है

मेरी हसरत बदल रही है

मेरी रूह में है तू क्या करूँ


मेरी फ़ितरत बदल रही है

मेरी हसरत बदल रही है

मेरी रूह में है तू क्या करूँ (x2)


क्या करूँ..




Comments

Popular posts from this blog

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, LYRICS

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन aisi laagi lagan meera ho gayi magan