Friday, January 8, 2021

बैलगाड़ी Bailgadi Hindi Lyrics – Kaagaz

 Bailgadi lyrics in Hindi from movie Kaagaz, sung by Udit Narayan, Alka Yagnik, music composed by Pravesh Mallick, lyrics written by Rashmi Virag. Starring Pankaj Tripathi, M. Monal Gajjar.


Bailgadi Song Details

Song Title: Bailgadi

Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik

Movie: Kaagaz

Lyrics: Rashmi Virag

Music: Pravesh Mallick

Music Label: Salman Khan Films


Bailgadi Lyrics in Hindi




यारा कैसी मतवारी तेरी मेरी यारी

हम चाँद पे ले जाएँ एक बैलगाड़ी

हो यारा कैसी मतवारी तेरी मेरी यारी

हम चाँद पे ले जाएँ एक बैलगाड़ी

वहाँ नैनो से नैना लड़ायेंगे

बातें करेंगे मीठी मीत प्यारी प्यारी

वहाँ नैनो से नैना लड़ायेंगे

बातें करेंगे मीठी मीत प्यारी प्यारी


तुम पास आए तो हम पास आएँगे

सांसो से हम तेरी साँसें मिलाएँगे

जो भी है इस दिल में तुमको बताएँगे

सच कह रहे हैं हम कुछ ना छुपाएँगे


दुनिया को भूल के तुझमें खो जाएँगे

वापस ना आएँगे, वापस ना आएँगे


ज़रा जल्दी जल्दी ज़रा जल्दी जल्दी

हो ज़रा जल्दी जल्दी हाँको यारा बैलगाड़ी

तेज़ भागने लगी है धड़कन हमारी


देखेंगे हम तुमको देखे ही जाएँगे

ऐसे ही सारा दिन संग संग बिताएँगे

फूलों की बगियाँ में तुमको ले जाएँगे

खुशबू की दुनिया से तुमको मिलाएँगे


हाथ पकड़ के हम चलते ही जाएँगे

वापस ना आएँगे, वापस ना आएँगे


मन भर आया, मन भर आया

मन भर आया, हो मॅन भर आया

मन भर आआया बातें सुनके तुम्हारी

देखो हम ने भी कर ली है तैयारी



No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...