SUBAH SUBAH Hindi Lyrics सुबह सुबह गीत

Song Title: Subah Subah Lyrics
Movie: Sonu Ke Titu Ki Sweety
Singers: Arijit Singh, Prakriti Kakar, Amaal Mallik
Lyrics: Kumaar
Music: Amaal Mallik
Music Label: T-Series


SUBAH SUBAH Hindi Lyrics सुबह सुबह गीत

SUBAH SUBAH Hindi Lyrics सुबह सुबह गीत
पहले ही लम्हे में है बेकरारी सी
आगे क्या होगा नहीं है पता
तेरी तरफ जा रहा है
मुझे छोड़ के जाने क्यूँ
आज दिल ये मेरा
शुरुआतें नयी हैं ये बातें नयी
अब रातें गयीं ऐसा लगा..

(सुबह सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा) x २

तू जो मिला..

आ.. ऊऊ..

मर्जी से तेरी मेरी धड़कने
अब तो करने लगी है सफ़र
 तूने देखा तो जीने की ख्वाहिश जगे
ज़िन्दगी जैसे तेरी नज़र

(तुझसे ही है मेरी दुनियां सारी
तुझसे ही है तो कर ली दिल ने यारी) x २

तू है तो खुद का है पता..

(सुबह सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा) x २

तू जो मिला..
ऊऊ..

पहले कदम पे ही मंजिल मिली है
अब इन राहों का मुझको करना है क्या

दुनिया की बातों से लेना है क्या
इक तेरे ही लफ़्ज़ों से है वास्ता

शुरुआतें नयी हैं ये बातें नयी
अब रातें गयीं ऐसा लगा..

(सुबह सुबह तू जो मिला
तू जो मिला तो मिली है
साँसों को हवा) x २

तू जो मिला..
ऊऊ..

तू जो मिला..

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye