Saturday, March 10, 2018

Abhi Abhi (Male) – Jism 2

Movie: Jism 2
Year: 2012
Director: Pooja Bhatt
Music: Arko Pravo Mukherjee and Mithoon
Lyrics: Arko Pravo Mukherjee and Munish Makhija
Singers: K.K.

अभी अभी तो मिले हो
अभी ना करो छूटने की बात
अभी अभी तो पसंद आये हो
अभी अभी रूठने की बात
अभी अभी तो रौशनी आई
अभी ना करो मुह छुपाने की बात
अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है
अभी अभी थम जाने की बात
हम तो हारे, माहिया रे
मूंदें नैना, नींद तिहारे
हम तो हारे, माहिया रे
मूंदें नैना, नींद तिहारे

तेरी बाजुओं में मेरी चाहतें समायें
तेरी धडकनों को मेरी धड़कने सुनाये
तेरी ख्वाईशों से मेरी ख्वाईशें रिहा है
तेरी करवटों से मेरी दास्ताँ बयां है
क्या सुकून, क्या जुनूं हमनवाज़
अभी अभी दिल की सुनी है
अभी ना करो ज़माने की बात
अभी अभी बातें रुकी है
अभी अभी दोहोराने की बात
अभी अभी आवारगी आयी
अभी ना करो सँभालने की बात
अभी अभी ज़िन्दगी शुरू है
अभी अभी थम जाने की बात
वो सुबह तो बेवजा हो
के गुज़रे बिन तुम्हारे जिस की रात
वो सुबह तो बेवजा हो
के गुज़रे बिन तुम्हारे जिस की रात

तेरी बाजुओं में मेरी चाहतें समायें
तेरी धडकनों को मेरी धड़कने सुनाये
तेरी ख्वाईशों से मेरी ख्वाईशें रिहा है
तेरी करवटों से मेरी दास्ताँ बयां है
क्या सुकून, क्या जुनूं हमनवाज़
हम तो हारे, माहिया रे
मूंदें नैना, नींद तिहारे
हम तो हारे, माहिया रे
मूंदें नैना, नींद तिहारे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...