Saturday, March 10, 2018

Akele Hai – Qayamat Se Qayamat Tak

Movie: Qayamat Se Qayamat Tak
Year: 1988
Director: Mansoor Khan
Music: Anand-Milind
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Udit Narayan, Alka Yagnik

Male:
अकेले है तो क्या गम है
चाहे तो हमारे बस में क्या नहीं
बस एक ज़रा साथ हो तेरा

Female:
तेरे तो है हम तब से सनम
अकेले है तो क्या गम है
चाहे तो हमारे बस में क्या नहीं
बस एक ज़रा साथ हो तेरा
Male: तेरे तो है हम कब से सनम
Female: अकेले है तो क्या गम है

Male:
अब ये नहीं सपना, ये सब हैं अपना
अब ये नहीं सपना, ये सब हैं अपना
ये जहाँ
Female: ओह्ह्ह
Male: प्यार का
छोटा सा ये आशियाँ बहार का
बस एक ज़रा साथ हो तेरा
Female: तेरे तो है हम तब से सनम
Male: अकेले है तो क्या गम है

Female:
फिर नहीं टूटेगा हम पे कोई तूफ़ान
फिर नहीं टूटेगा हम पे कोई तूफ़ान
साजना
Male: ओह्ह्ह
Female: देखना
हर तूफ़ान का मैं करुँगी सामना
बस एक ज़रा साथ हो तेरा
Male: तेरे तो है हम तब से सनम
Female: अकेले है तो क्या गम है

Female:
अब तो मेरे साजन बीतेगा हर दिन
अब तो मेरे साजन बीतेगा हर दिन
प्यार की
Male: ओह्ह्ह
Female: बाहों में
Male: रंग जायेगी रुत तेरी अदाओं में
बस एक ज़रा साथ हो तेरा
Female: तेरे तो हम तब से सनम
Male: अकेले है
Female: तो क्या गम है
Both: चाहे तो हमारे बस में क्या नहीं
बस एक ज़रा साथ हो तेरा

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...