Saturday, March 10, 2018

Chal Kahin Door – Doosra Aadmi

Movie: Doosra Aadmi
Year: 1977
Director: Ramesh Talwar
Music: Rajesh Roshan
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Singers: Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Mohammed Rafi

Kishore: हम्म्म्म
Lata: ओह ओह ओह
Kishore: ह्म्म्म म्मम्म म्मम्मम
क्या मौसम है
Lata: आआअ
Kishore: ए दीवाने दिल
अरे चल कहीं दूर निकल जाए
Lata: आआआआआआआआअ
Kishore: चल कहीं दूर निकल जाए
कोई हुम्दुम है
Lata: आआआआआआआआअ
Kishore: चाहत के काबिल
तो किसलिए हम संभल जायेंगे
Lata: आआआआआआआआअ
Kishore: चल कहीं दूर निकल जाए

Lata: झूमके जब जब कभी दो दिल गाते हैं
चार कदम चलते हैं फिर खो जाते हैं
Kishore: हे हे.. ऐसा है तो खो जाने दो मुझको भी आज
ये क्या कम है
Lata: आआआआआआआआ
Kishore: दो पल दो राही
अरे मिल जाए बेहेल जाए
Lata: आआआआआआआ
Kishore: चल कहीं दूर निकल जाए

Rafi: ये मस्तियाँ ये बहार
दिल हो चला बेक़रार
मैं गिरता हूँ मुझे थाम लो
भीगे लाभों से मेरा नाम लो
Lata: दुनिया को अब दो नज़र क्यूँ आये हम
इतने करीब आओ एक हो जाए हम
Lata & Rafi: के एक हो जाए हम की एक हो जाए हम
Rafi: के एक हो जाए

Lata: हम्म्म्म
खोये से हम, खोयी सी मंजिल
अच्छा है संभल जाए
Kishore: चल कहीं दूर निकल जाए
Lata: ओह होह
हो अच्छा है संभल जाए
Kishore: चल कहीं दूर निकल जाए
Lata: ओह होह
हो अच्छा है संभल जाए

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...