Saturday, March 10, 2018

Chalo Tumko Le Kar – Jism

Movie: Jism
Year: 2003
Director: Amit Saxena
Music: M.M. Kreem
Lyrics: Neelesh Misra, Sayeed Qadri
Singers: Shreya Goshal

चलो तुमको लेकर चले हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा है तारों के छाओं में
चलो तुमको लेकर चले हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा है तारों के छाओं में
चलो तुमको लेकर चले हम उन फिज़ाओ में

गाती सरसराती इन हवाओं संग आओ पास मेरे आना
सपनो का सफ़र है मेरे दिल का ये भंवर है इस में डूब जाना
ज़रासा लम्हा छुपा था अब मिल गया
जहाँ मीठा नशा है तारों के छाओं में
चलो तुमको लेकर चले हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा है तारों के छाओं में
चलो तुमको लेकर चले हम उन फिज़ाओ में

मद्धम रौशनी है और चंचल चांदनी है चले आओ ना
शबनम सी चुबन है और महका सा मिलन है दूर जाओ ना
सुहाना सपना तुम्हारा सच हो गया
जहाँ मीठा नशा है तारों के छाओं में
चलो तुमको लेकर चले हम उन फिज़ाओ में
जहाँ मीठा नशा है तारों के छाओं में

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...