तुम-तुम तरारा तुम-तुम तरम
तुम-तुम तरारा तुम-तुम तरम
तुम-तुम तरम-तरम
तुम-तुम तरम-तरम
दुनिया के हों लाख धरम पर अपना एक धरम
चना ज़ोर गरम
चना ज़ोर गरम बाबू मैं लाई मज़ेदार
चना ज़ोर गरम
चना ज़ोर गरम बाबू मैं लाया मज़ेदार
चना ज़ोर गरम
मेरा चना बना है आला जिसमें डाला गरम-मसाला
इसको खाएगा दिलवाला चना ज़ोर गरम
मेरा चना खा गया गोरा-गोरा
खा के बन गया तगड़ा घोड़ा
मैने पकड़ के उसे मरोड़ा
मार के टंगड़ी उसको तोड़ा
चना ज़ोर गरम
चना ज़ोर गरम बाबू …
मेरे चने की आँख शराबी-शराबी चने की आँख शराबी
हो इसके देखो गाल गुलाबी-गुलाबी देखो गाल गुलाबी
हो इसका कोई नहीं जवाबी जैसे कोई कुड़ी पंजाबी
नाचे छनन-छनन – 2
कोठे चढ़ के तैनू पुकारां सुन ले मेरे बलम
चना ज़ोर गरम बाबू …
मेरा चना खा गए गोरे-गोरे
मेरा चना खा गए गोरे ओ गोरे
जो गिनती में थे थोड़े
ओ फिर भी मारें हमको कोड़े
तुम-तुम तरम-तरम
लाखों कोड़े टूटे फिर भी टूटा न दम-खम
चना ज़ोर गरम
चना ज़ोर गरम बाबू …
ओ मेरा चना है अपनी मर्ज़ी का
मर्ज़ी का भई मर्ज़ी का
मेरा चना है अपनी मर्ज़ी का
मर्ज़ी का भई मर्ज़ी का
ये दुश्मन है ख़ुदगर्ज़ी का
ख़ुदगर्ज़ी का
ख़ुदगर्ज़ी का
सर क़फ़न बाँध कर निकला है दीवाना है ये पगला है
मेरा चना है अपनी मर्ज़ी का
मर्ज़ी का भई मर्ज़ी का
अपनों से नाता जोड़ेगा ग़ैरों के सर को फोड़ेगा
अपना ये वचन निभाएगा माटी का कर्ज़ चुकाएगा
मिट जाने को मिट जाएगा आज़ाद वतन को कराएगा
न तो चोरी है न तो डाका है बस ये तो एक धमाका है
धमाके में आवाज़ भी है
इक सोज़ भी है इक साज़ भी है
समझो तो ये बात साफ़ भी है
और न समझो तो राज़ भी है
अपनी धरती अपना है गगन ये मेरा है मेरा है वतन – 2
इस पर जो आँख उठाएगा ज़िन्दा दफ़नाया जाएगा
मेरा चना है अपनी मर्ज़ी का
मर्ज़ी का भई मर्ज़ी का
ये दुश्मन है ख़ुदगर्ज़ी का
ख़ुदगर्ज़ी का ख़ुदगर्ज़ी का
Album : Kranti (1981)
starring Dilip Kumar, Manoj Kumar, Hema Malini and Shatrughan Sinha.
Singer : Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Nitin Mukesh, Mohammad Rafi
Musician : Laxmikant, Pyarelal
Lyricist : Santosh Anand
Bollywood Movie Lyrics in Hindi, Hindi Movie Song Lyrics in Hindi, Classic,Old,New Bollywood Songs Lyrics Hindi , Indian Movie Lyrics in Hindi Font हिंदी गाने - हिंदी गीत लिरिक्स हिंदी में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...

-
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। सिया राम ही राम पुकारे, हनुमत जाए ...
-
जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी॥ जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनी दुति गाता॥ देवी पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होह...
-
श्री शिवाष्टक आदि अनादि अनंत अखंड अभेद अखेद सुबेद बतावैं। अलग अगोचर रूप महेस कौ जोगि-जति-मुनि ध्यान न पावैं॥ आग-निगम-पुरान सबै इतिहास सदा जि...
No comments:
Post a Comment