Saturday, March 10, 2018

Chand Chhupa – Hum Dil De Chuke Sanam

Movie: Hum Dil De Chuke Sanam
Year: 1999
Director: Sanjay Leela Bhansali
Music: Ismail Darbar
Lyrics: Mehboob
Singers: Alka Yagnik, Udit Narayan

Udit
चाँद छुपा बदल में, शर्मा के मेरी जाना

चाँद छुपा बदल में, शर्मा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू, बलखा के मेरी जाना
गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है
ये समां, हाँ ये समां कुछ और है
हो हो हो चाँद छुपा बदल में, शर्मा के मेरी जाना
सीने से लग जा तू, बलखा के मेरी जाना

Udit
नजदीकियां बढ़ जाने दे
Alka
अरे नहीं बाबा नहीं, अभी नहीं नहीं नहीं


Udit
ये दूरियां मिट जाने दे
Alka
अरे नहीं बाबा नहीं, अभी नहीं नहीं नहीं
दूर से ही तुम जी भर के देखो
Udit
तुम ही कहो कैसे दूर से देखूं
Alka
चाँद को जैसे देखता चकोर है
Udit
ए, गुमसुम सा है, गुपचुप सा है
मदहोश है, खामोश है
ये समां, हाँ ये समां कुछ और है
Alka
हो हो हो चाँद छुपा बदल में, शर्मा के जाने जाना
Udit
सीने से लग जा तू, बलखा के मेरी जाना
Chorus
आजा रे आजा चंदा के जब तक तू ना आएगा
सजाना के चेहेरे को देखने ये मंज़र सो जाएगा
Udit
ना ना चंदा तू नहीं आना, तू जो आया तो सनम शर्मा के कहीं चला जाये ना
Chorus
आजा रे आजा रे चंदा तू लाख दुआएं पायेगा
Udit
ना ना चंदा तू नहीं आना, वर्ना सनम चला जायेगा

Udit
आँचल में तू छुप जाने दे
Alka
अरे नहीं बाबा नहीं, बाबा नहीं नहीं नहीं
Udit
जुल्फों में तू खो जाने दे
Alka
अरे रे रे नहीं बाबा नहीं, अभी नहीं नहीं नहीं
प्यार तो नाम है सब्र का हमदम
Udit
वो भला बोलो कैसे करें हम
Alka
सावन की राह जैसे देखे मोर है
हे रेहने भी दो, जाने भी दो
अब छोडो ना, मुह मोड़ो ना
ये समां, हाँ ये समां कुछ और है

Chorus
आया रे आया चंदा अब हर ख्वाइश पूरी होगी
चांदनी रात में हर सजनी अपने सजना को देखेगी
आया रे आया चंदा अब हर ख्वाइश पूरी होगी
चांदनी रात में हर सजनी अपने सजना को देखेगी
आया रे आया चंदा अब हर ख्वाइश पूरी होगी
चांदनी रात में हर सजनी अपने सजना को देखेगी

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...