Saturday, March 10, 2018

Chup Tum Raho – Iss Raat Ki Subah Nahi

Movie: Iss Raat Ki Subah Nahi
Year: 1995
Director: Sudhir Mishra
Music: M. M. Kreem
Lyrics: Nida Fazli
Singers: Chitra, M.M. Kreem

Female
चुप तुम रहो, चुप हम रहें
चुप तुम रहो, चुप हम रहें
ख़ामोशी को ख़ामोशी से, ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से बात करने दो… ओ ओ

Male
चुप तुम रहो, चुप हम रहें
चुप तुम रहो, चुप हम रहें
ख़ामोशी को ख़ामोशी से, ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से बात करने दो… ओ ओ

Female: चुप तुम रहो, चुप हम रहें
Male: चुप तुम रहो

Female
आँखों में खो जाएँ आँखें, बोले हाथों से हाथ
आँखों में खो जाएँ आँखें, बोले हाथों से हाथ
Male
बाहों में छुपकर साँसों से जैसे डोले रात
उंगलियों को उंगलियों से, मौसमों को शोखियों से बात करने दो… ओ ओ

Female
चुप तुम रहो, चुप हम रहें
चुप तुम रहो, चुप हम रहें
Male
ख़ामोशी को ख़ामोशी से, ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से बात करने दो… ओ ओ
चुप तुम रहो, चुप हम रहें
Female: चुप तुम रहो

Male
होंठों पर होंठों से लिखें बिन शब्दों के गीत
होंठों पर होंठों से लिखें बिन शब्दों के गीत
Female
धरती से अम्बर तक गूँजे जिस्मों का संगीत
बेखुदी को बेखुदी से आशिकी को आशिकी से बात करने दो

Male: चुप तुम रहो, चुप हम रहें
Female: चुप तुम रहो, चुप हम रहें
Male: चुप तुम रहो, चुप…
Female: हम रहें
Female: चुप तुम रहो, चुप…
Male: हम रहें
Male: चुप तुम रहो
Female: हम रहें
Male: तुम रहो
Female: तुम रहो

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...