Tuesday, March 6, 2018

दिल देता है रो रो दुहाई - Dil Deta Hai Ro Ro Duhaai (Alka Yagnik, Pankaj Udhas)

Movie/Album: फिर तेरी कहानी याद आयी (1993)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: क़तील शिफ़ई
Performed By: अल्का याग्निक, पंकज उधास

दिल देता है रो-रो दुहाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी पड़ेगी जुदाई
किसी से कोई प्यार ना करे
दिल देता है...

कोई समझे किसी को ना अपना
झूठा निकलेगा जीवन का सपना
गाँव-गाँव पुकारे शहनाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...

सेज पे बैठी रोए सजनिया
भा गई साजना को सौतनिया
हाय निकला बलम हरजाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...

प्यार ने कुछ तो पागल बनाया
और कुछ ज़िन्दगी ने (भी) सताया
खूब अपनी हुई जग-हँसाई
किसी से कोई प्यार ना करे
बड़ी महँगी...

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...