Saturday, March 10, 2018

Hum Tum Dono Jab Mil Jaayenge – Ek Duuje Ke Liye

Movie: Ek Duuje Ke Liye
Year: 1981
Director: K. Balachander
Music: Laxmikant-Pyarelal
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Lata Mangeshkar, S.P. Balasubramaniam

S.P. Bala
हम तुम दोनों जब मिल जायेंगे
हम तुम दोनों जब मिल जायेंगे
एक नया इतिहास बनायेंगे
Lata
और अगर हम ना मिल पाए तो
और अगर हम ना मिल पाए तो
तो भी एक नया इतिहास बनायेंगे
हम तुम दोनों जब मिल जायेंगे

Lata
सोलह महीने हार गए
सोलह महीने हार गए, दिल जीत गया
और जुदाई का लो एक दिन बीत गया
गिन गिन ये दूरी के दिन, यूँ जीना मुश्किल है लेकिन

S.P. Bala
हम फिर भी जी कर दिखलायेंगे
हम फिर भी जी कर दिखलायेंगे

Lata
एक नया इतिहास बनायेंगे
हम तुम दोनों जब मिल जायेंगे

Lata
दुनिया में कितने लोगो ने प्रेम किया
दुनिया ने कितने प्रेमों का ख़ून पिया
प्यासी तलवार नहीं रूकती
क्यूँ इस की प्यास नहीं बुझती

S.P. Bala
हम दुनिया की प्यास बुझाएंगे
हम दुनिया की प्यास बुझाएंगे
एक नया इतिहास बनायेंगे
हम तुम दोनों जब मिल जायेंगे

Lata
ला ला ला ला ला ला ला

Lata
फिर ये दिल दिन रात तड़पता रेहता हैं
S.P. Bala
जब हम से बेदर्द ज़माना केहता हैं
Lata
मिलना कोई जो ख़्वाबों में
कितने हैं नाम किताबों में
S.P. Bala
हम उन में क्यूँ नाम लिखाएंगे
हम उन में क्यूँ नाम लिखाएंगे
Lata
एक नया इतिहास बनायेंगे
और अगर हम ना मिल पाए तो
तो भी एक नया इतिहास बनायेंगे
हम तुम दोनों जब मिल जायेंगे
हम तुम दोनों जब मिल जायेंगे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...