Saturday, March 10, 2018

Jhonka Hawa Ka – Hum Dil De Chuke Sanam

Movie: Hum Dil De Chuke Sanam
Year: 1999
Director: Sanjay Leela Bhansali
Music: Ismail Darbar
Lyrics: Mehboob
Singers: Hariharan

झोंका हवा का आज भी जुल्फें उड़ाता होगा ना
तेरा दुपट्टा आज भी तेरे सर से सरकता होगा ना
बालों में तेरे आज भी फूल कोई सजता होगा ना
ठंडी हवाएं रातों में तुझको थपकियाँ देती होगी ना
चाँद की ठंडक ख़्वाबों में तुझको लेके तो जाती होगी ना
सूरज की किरणें सुबह को तेरी नींदें उडाती होगी ना
मेरे ख्यालों में सनम खुद से भी बातें करती होगी ना
मैं देखता हूँ छुप छुप के तुमको महसूस करती होगी ना
झोंका हवा का आज भी जुल्फें उड़ाता होगा ना

तदेव लग्नं सुरिदम तदेव
नाराबलम चन्द्र बालन तदेव
विद्या बलम दैव बलन तदेव
लक्ष्मी पते तेन्द्र युगम स्वरामी
शुभमंगल सावधान

कागज़ पे मेरी तस्वीर जैसी कुछ तो बनती होगी ना
उलट पलटके देख के उसको जी भर के हंसती होगी ना
हँसते हँसते आँखें तुम्हारी भर भर आती होगी ना
मुझको ढका था धुप में जिससे वो आँचल भिगोती होगी ना
सावन की रिमझिम मेरा तराना याद दिलाती होगी ना
एक एक मेरी बातें तुमको याद तो आती होगी ना
याद तो आती होगी ना
क्या तुम मेरे इन सब सवालों का कुछ तो जवाब दोगी ना

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...