Saturday, March 10, 2018

Kaipoche – Hum Dil De Chuke Sanam

Movie: Hum Dil De Chuke Sanam
Year: 1999
Director: Sanjay Leela Bhansali
Music: Ismail Darbar
Lyrics: Mehboob
Singers: Shankar Mahadevan, K.K., Damayanti Bardai, Jyotsna Hardikar

ए हे
ओ आ
काइपोचे

ए ढील दे ढील देदे रे भैया
ए ढील दे ढील देदे रे भैया
उस पतंग को ढील दे
जैसी ही मस्ती में आये
अरे जैसी ही मस्ती में आये
उस पतंग को खींच दे
ढील दे ढील देदे रे भैया

तेज़ तेज़ तेज़ है मांजा अपना तेज़ है
तेज़ तेज़ तेज़ है मांजा अपना तेज़ है
ऊँगली कट सकती है बाबु
हो ऊँगली कट सकती है बाबु
तो पतंग क्या चीज़ है
ढील दे ढील देदे रे भैया
हे ढील दे ढील देदे रे भैया
उस पतंग को ढील दे
जैसी ही मस्ती में आये
हे जैसी ही मस्ती में आये
उस पतंग को खींच दे
ढील दे ढील देदे रे भैया

हे
काइपोचे
ऐ लपेट
तेरी पतंग तो गयी काम से
कैसे कटी उडी थी शान से
चल सरक अब खिसक
तेरी नहीं थी वो पतंग
वो तो गयी किसीके संग संग संग
ओ गम ना कर घुमा फिरके तू फिरसे गर्र गर्र
आसमान है तेरा प्यार होंसला बुलंद कर
दम नहीं है आँखों में ना मांजे की पकड़ है
तन्नी कैसे बांधते हैं इसको क्या खबर है
लागले पेच फिर से तू होने दे जंग
नज़र सदा हो ऊंची सिखाती है पतंग
सिखाती है पतंग

हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो
हे ढील दे ढील देदे रे भैया
ढील दे ढील देदे रे भैया
ढील दे ढील दे
ढील दे ढील देदे रे भैया
ढील दे ढील दे
ढील दे ढील देदे रे भैया
उस पतंग को ढील दे
जैसी ही मस्ती में आये
हे जैसी ही मस्ती में आये
उस पतंग को खींच दे
ढील दे ढील देदे रे भैया

हे हे हे हे हे
हे
ओह
हो
काइपोचे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...