म्हारा घडी रे घडी रा रिछपाल सिमरु बाबा बजरंग ने।

टेर : म्हारा घडी रे घडी रा रिछपाल सिमरु बाबा बजरंग ने। थर थावर थारी करूं थरपना मंगल वारि भेंट, घृत चूरमो चढ़ा स्यूं बाबा आके सालासर थारे ठेठ। म्हारा घडी रे….. बालक पन में खेलत खेलत सूरज पकड्यो जाये, देवन आय कृ विनती तो मुख से दिया छिटकाय। म्हारा घडी रे….. सीता की सुध लें पधारे अंजनी सूत हनुमान, लंका जाये राख कर दीन्हि मारयो है अक्षय कुमार। म्हारा घडी रे….. कछ्मण के जब शक्ति लागी गिरयो धरण गम खाय, लाय सरजीवन घोल पिलाई जगे वीर महान। म्हारा घडी रे….. लछमन राम चुरा कर लेग्या अहिरावण निज धाम, ताहि समय बाबा सहाय करी है लायो है लछमन राम। म्हारा घडी रे….. बड़े बड़े कारज कर डारे थे अंजना के लाल, देवकी नंदन सहाय करो रे बेड़ो लंघाओं पार। म्हारा घडी रे…..

Ladki Kyun Na Jaane Kyun – Hum Tum

Movie: Hum Tum
Year: 2004
Director: Kunal Kohli
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Prasoon Joshi
Singers: Alka Yagnik, Shaan

लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती

सोचती है ज्यादा, कम वो समझती है
सोचती है ज्यादा, कम वो समझती है
दिल कुछ कहता है, कुछ और ही करती है
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती

सोचती है ज्यादा, कम वो समझती है
दिल कुछ कहता है, कुछ और ही करती है
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती

प्यार उससे भी है मगर शुरुआत तुम्ही से चाहे
खुद में उल्जी उल्जी है पर बालों को सुल्जायें

I Mean You’re All The Same Yaar
हम अच्छे दोस्त है पर उस नज़र से तुमको देखा नहीं
वो सब तो ठीक है पर उस बारें में मैंने सोचा नहीं

सब से अलग है तुम ये कह के पास तुम्हारे आये
और कुछ दिन में तुम में अलग सा कुछ भी ना उसको पायें

उफ़ ये कैसी शर्ट पहनते हो
ये कैसे बाल कटते हो
घादी तेज़ चलाते हो
तुम जल्दी में क्यूँ खाते हो
Gimme A Break

तुम्हे बदलने को पास वो आती है
तुम्हे मिटाने को जाल बिछाती है
बातों बातों में तुम्हे फसाती है
पहले हसती है फिर बड़ा रुलाती है
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती

ए इतना ही खुद से खुश हो तो पीछे क्यूँ आते हो
फूल कभी तो हज़ार तोफें आखिर क्यूँ लातें हो

अपना नाम नहीं बताया आपने
Coffee पीने चलेंगे
मैं आपको घर छोड़ दूं
फिर कब मिलेंगे

बिखरा बिखरा बे मतलब सा टूटा फूटा जीना
और कहते हो अलग से है हम तान के अपना सीना

भीगा तोल्या कहीं फर्श पे
Toothpaste का ढक्कन कहीं
कल के मोज़े उलट के पहने
वक़्त का कुछ भी होश नहीं

जीना का तुमको ढंग सिखलाती है
तुम्हे जानवर से इंसान बनाती है
उसके बिना एक पल रहना सखोगे तुम
उसको पता है ये कह ना सखोगे तुम
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती

जाने कौन कौन से दिन वो तुमको याद दिलाएं
प्यार को चाहे भूल भी जाएँ
तारीकें ना भूलाएँ
फर्स्ट March को नज़र मिलाई
चार April को मैं मिलने आयी
इकीस May को तुमने छुआ था
छे June मुझे कुछ हुआ था

लडको का क्या है किस्सी भी मोड़ पे वो मुर जाएँ
अभी किस्सी के है अभी किस्सी और से वो जुड़ जाएँ

तुम्हारे Mummy Daddy घर पर नहीं है
Great मैं आ जाऊ?
तुम्हारी Friend अकेली घर जा रही है
बेचारी मैं छोड़ आऊं
उफ़

एक हाँ कहने को कितना देह्लाती है
थक जाते है हम वो जी बहलाती है

वो शर्माती है कभी छुपाती है
लड़की जो हाँ कहदे उससे निभाती है
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती

ना ना ना
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती (लड़की क्यूँ Oh God)
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती (Na Na Na Na, Oh God Shut Up)
Alright Alright इस में जगदने की क्या बात है यार
पहले पहले बावरें Jaise आस पास मंडराई (Arre But I)
फिर Busy हूँ कहकर तुमको वो टकराई (Come On Rhea)
समझा करो Darling आज बोहत काम (अरे मेरी भी तो सुनो)
दूर हुआ तो क्या दिल में तुम्हारा नाम है (Oh wow)
जिस चेहरे पर मरते है वो Boring हो जाए (I’m Not Listening To You)
कुछ ही दिन में नज़रें इनकी इधर उधर मंडराई (I’m Not Listening To You)
सिर्फ प्यार से ज़िन्दगी नहीं चलती (OK I’m Not With Her)
तुम Interior Decoration का Course क्यूँ नहीं करती

Comments

Popular posts from this blog

जय जय गिरिराज किसोरी jai jai giriraj kishori jai mahesh mukh chand chakori bhawani bhajan from ramayan

बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे,

यह तो प्रेम की बात है उधो yeh to prem ki baat hai udho bandagi tere bas ki nahi hai

छम छम नाचे वीर हनुमान cham cham nache dekho veer hanumana

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

हंगामा हो गया Hungama Ho Gaya Lyrics in Hindi – Mika Singh, Anmol Malik

सतगुरु मैं तेरी पतंग satguru main teri patang hava vich urdi jaavangi

म्हारा घडी रे घडी रा रिछपाल सिमरु बाबा बजरंग ने।

तोरा मन दर्पण कहलाये / भजन

राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली raam naam ke heere moti main bikhraaun gali gali