Movie: Hum Tum
Year: 2004
Director: Kunal Kohli
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Prasoon Joshi
Singers: Alka Yagnik, Shaan
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
सोचती है ज्यादा, कम वो समझती है
सोचती है ज्यादा, कम वो समझती है
दिल कुछ कहता है, कुछ और ही करती है
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
सोचती है ज्यादा, कम वो समझती है
दिल कुछ कहता है, कुछ और ही करती है
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
प्यार उससे भी है मगर शुरुआत तुम्ही से चाहे
खुद में उल्जी उल्जी है पर बालों को सुल्जायें
I Mean You’re All The Same Yaar
हम अच्छे दोस्त है पर उस नज़र से तुमको देखा नहीं
वो सब तो ठीक है पर उस बारें में मैंने सोचा नहीं
सब से अलग है तुम ये कह के पास तुम्हारे आये
और कुछ दिन में तुम में अलग सा कुछ भी ना उसको पायें
उफ़ ये कैसी शर्ट पहनते हो
ये कैसे बाल कटते हो
घादी तेज़ चलाते हो
तुम जल्दी में क्यूँ खाते हो
Gimme A Break
तुम्हे बदलने को पास वो आती है
तुम्हे मिटाने को जाल बिछाती है
बातों बातों में तुम्हे फसाती है
पहले हसती है फिर बड़ा रुलाती है
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
लड़की क्यूँ ना जाने क्यूँ लडको सी नहीं होती
ए इतना ही खुद से खुश हो तो पीछे क्यूँ आते हो
फूल कभी तो हज़ार तोफें आखिर क्यूँ लातें हो
अपना नाम नहीं बताया आपने
Coffee पीने चलेंगे
मैं आपको घर छोड़ दूं
फिर कब मिलेंगे
बिखरा बिखरा बे मतलब सा टूटा फूटा जीना
और कहते हो अलग से है हम तान के अपना सीना
भीगा तोल्या कहीं फर्श पे
Toothpaste का ढक्कन कहीं
कल के मोज़े उलट के पहने
वक़्त का कुछ भी होश नहीं
जीना का तुमको ढंग सिखलाती है
तुम्हे जानवर से इंसान बनाती है
उसके बिना एक पल रहना सखोगे तुम
उसको पता है ये कह ना सखोगे तुम
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती
जाने कौन कौन से दिन वो तुमको याद दिलाएं
प्यार को चाहे भूल भी जाएँ
तारीकें ना भूलाएँ
फर्स्ट March को नज़र मिलाई
चार April को मैं मिलने आयी
इकीस May को तुमने छुआ था
छे June मुझे कुछ हुआ था
लडको का क्या है किस्सी भी मोड़ पे वो मुर जाएँ
अभी किस्सी के है अभी किस्सी और से वो जुड़ जाएँ
तुम्हारे Mummy Daddy घर पर नहीं है
Great मैं आ जाऊ?
तुम्हारी Friend अकेली घर जा रही है
बेचारी मैं छोड़ आऊं
उफ़
एक हाँ कहने को कितना देह्लाती है
थक जाते है हम वो जी बहलाती है
वो शर्माती है कभी छुपाती है
लड़की जो हाँ कहदे उससे निभाती है
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती
ना ना ना
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती (लड़की क्यूँ Oh God)
इस लिए लड़कियां लडको सी नहीं होती (Na Na Na Na, Oh God Shut Up)
Alright Alright इस में जगदने की क्या बात है यार
पहले पहले बावरें Jaise आस पास मंडराई (Arre But I)
फिर Busy हूँ कहकर तुमको वो टकराई (Come On Rhea)
समझा करो Darling आज बोहत काम (अरे मेरी भी तो सुनो)
दूर हुआ तो क्या दिल में तुम्हारा नाम है (Oh wow)
जिस चेहरे पर मरते है वो Boring हो जाए (I’m Not Listening To You)
कुछ ही दिन में नज़रें इनकी इधर उधर मंडराई (I’m Not Listening To You)
सिर्फ प्यार से ज़िन्दगी नहीं चलती (OK I’m Not With Her)
तुम Interior Decoration का Course क्यूँ नहीं करती
Bollywood Movie Lyrics in Hindi, Hindi Movie Song Lyrics in Hindi, Classic,Old,New Bollywood Songs Lyrics Hindi , Indian Movie Lyrics in Hindi Font हिंदी गाने - हिंदी गीत लिरिक्स हिंदी में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal
यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...

-
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला, पाँव में घुंगरू बांध के नाचे, जपे राम की माला, बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला।। सिया राम ही राम पुकारे, हनुमत जाए ...
-
जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी॥ जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनी दुति गाता॥ देवी पूजि पद कमल तुम्हारे। सुर नर मुनि सब होह...
-
श्री शिवाष्टक आदि अनादि अनंत अखंड अभेद अखेद सुबेद बतावैं। अलग अगोचर रूप महेस कौ जोगि-जति-मुनि ध्यान न पावैं॥ आग-निगम-पुरान सबै इतिहास सदा जि...
No comments:
Post a Comment