Saturday, March 10, 2018

Le Chale – My Brother… Nikhil

Movie: My Brother… Nikhil
Year: 2007
Director: Onir
Music: Viveck Philip
Lyrics:
Singers: Shaan, K.K., Sunidhi Chauhan

चांदनी मुस्कुराये, जब हवा कुछ कहे
समझो मेरी सदायें, है तेरे साथ में
जो घना हो फिजा में अँधेरा
लायेंगे हम सवेरे तेरे लिए
ले चले, ले चले
यादों के ये काफिले, जायेंगे हम जहाँ, ये ज़मीन आसमान मिले

नर्म बूंदों की रिमझिम, पहेली बारिश के दिन
दोपहर गर्मियों की, शामे वो सर्द सी
रुत कोई, कोई मौसम, कोई घडी
हो साथ में हमको हर दम तुम पाओगे
ले चले, ले चले

Shaan
आहटें धीमी धीमी, तेरी आवाज़ की
छोटी छोटी सी बातें, वो शरारत भरी
उन पलों उन लम्हों की जादूगरी
हो आज भी है संझोये दिल में मेरे
ले चले, ले चले
यादों के ये काफिले, जायेंगे हम जहाँ, ये ज़मीन आसमान मिले
ले चले, ले चले

K.K.
जब कभी जिंदगानी, तुज्को तनहा लगे
जब कभी अश्क आये, दिल तुम्हारा बुजे
जब कभी चैन खोये हो परेशान
देख लो हम वहीँ है तेरे सामने
ले चले, ले चले
यादों के ये काफिले, जायेंगे हम जहाँ, ये ज़मीन आसमान मिले
ले चले, ले चले

Sunidhi
रौशनी के साए, छू के जान ले तुझे
समझो मेरी सदायें, है तेरे साथ में
जो घना हो फिजा में अँधेरा
लायेंगे हम सवेरे तेरे लिए
ले चले, ले चले
यादों के ये काफिले, जायेंगे हम जहाँ, ये ज़मीन आसमान मिले

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...