Maula Mere Maula – Anwar

Movie: Anwar
Year: 2007
Director: Manish Jha
Music: Mithun Sharma
Lyrics: Sayeed Qadri
Singers: Roop Kumar Rathod, Kshitij


मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे
आँखें तेरी
आँखें तेरी कितनी हसीं
के इनका आशिक मैं बन गया हूँ मुझको बसा ले इनमे तू
(इश्क है, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे) – ३

के इनका आशिक मैं बन गया हूँ मुझको बसा ले इनमे तू
मुझसे ये हर घडी मेरा दिल कहे
तुम ही हो उसकी आरज़ू
मुझसे ये हर घडी मेरे लब कहें
तेरी ही हो सब गुफ्तगू
बातें तेरी इतनी हसीं, मैं याद इनको जब करता हूँ
फूलों सी आये खुशबू

रख लूं छुपा के मैं कहीं तुझको
साया भी तेरा ना मैं दूं
रख लूं बना के कहीं घर मैं तुझे
साथ तेरे मैं ही रहूँ
जुल्फें तेरी, इतनी घनी
देख के इनको, ये सोचता हूँ
साये में इनके मैं जियूं
(इश्क है, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे, मौला मेरे) – ३

(मेरा दिल यही बोला, मेरा दिल यही बोला,
यारा राज़ ये उसने है मुझपर खोला
के है इश्क मोहब्बत, जिसके दिल में
उसको पसंद करता है मौला) – ३

Comments

Popular Lyrics / Posts

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते हैं aa laut ke aaja hanuman tumheshree ram bulate hain

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ

जिस भजन में राम का नाम ना हो jis bhajan me ram ka naam na ho us bhajan ko gana na chahiye