Saturday, March 10, 2018

Mehendi Laga Ke Rakhna – Dilwale Dulhania Le Jayenge

Movie: Dilwale Dulhania Le Jayenge
Year: 1995
Director: Aditya Chopra
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Anand Bakshi
Singers: Udit Narayan, Lata Mangeshkar

Male ये कुडियां नशे दी पुड़ियाँ
Female ये मूंदे गली दे गुंडे
Male ये कुडियां नशे दी पुड़ियाँ
Female ये मूंदे गली दे गुंडे
Male नशे दी पुड़ियाँ
Female गली दे गुंडे

Udit
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ मेहँदी लगा रखना, डोली सजा के रखना
मेहँदी लगा रखना, डोली सजा के रखना
लेने तुझे ओ गोरी आयेंगे तेरे सजना
मेहँदी लगा रखना, डोली सजा के रखना

Lata
ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ आ आ आ आ
सेहरा सजाके रखना, चेहरा छुपके रखना
सेहरा सजाके रखना, चेहरा छुपके रखना
ये दिल की बात अपने दिल में दबाके रखना
Female सेहरा सजाके रखना, चेहरा छुपके रखना
Male मेहँदी लगा रखना, डोली सजा के रखना

Udit
उड़ उडके तेरी जुल्फें करती हैं क्या इशारे
दिल थामके खड़े हैं आशिक सभी कंवारे
Lata
छुप जाएँ साड़ी कुडियां घर में शरम के मारे
गाँव में आ गए हैं पागल शहर के सारे
Udit
नज़रें झुकाके रखना, दामन बचाके रखना
नज़रें झुकाके रखना, दामन बचाके रखना
लेने तुझे ओ गोरी, आयेंगे तेरे सजना
Male मेहँदी लगा रखना, डोली सजा के रखना
Female सेहरा सजाके रखना चेहरा छुपके रखना

Udit
मैं एक जवान लड़का तू एक हसीं लड़की
ये दिल मचल गया तो मेरा कुसूर क्या है
Lata
रखना था दिल पे काबू ये हुस्न तो है जादू
जादू ही चल गया तो मेरा कुसूर क्या है
Udit
रास्ता हमारा ताकना, दरवाज़ा खुला रखना
रास्ता हमारा ताकना, दरवाज़ा खुला रखना
लेने तुझे ओ गोरी आयेंगे तेरे सजना
Lata
कुछ और अब न कहना, कुछ और अब न करना
कुछ और अब न कहना, कुछ और अब न करना
ये दिल की बात अपने दिल में दबाके रखना

Male मेहँदी लगा रखना, डोली सजा के रखना
Female सेहरा सजाके रखना चेहरा छुपके रखना
Male शावा
Female ओये ओये ओये
Male शावा
Female ओये ओये ओये
Male शावा
Female ओये ओये ओये
Male शावा
Female ओये ओये ओये

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...