Saturday, March 10, 2018

Nagada Nagada – Jab We Met

Movie: Jab We Met
Year: 2007
Director: Imtiaz Ali
Music: Pritam
Lyrics: Irshad Kamil
Singers: Sonu Nigam

हो ओये होय ओये
रंग पुरेदी रंग रंगीली लड़की छैल छबीली
उसदे चंचल नैन कडा, अरे चंचल नैन कटार उसदा रूप बना हथियार
उसके रूप से कतल हुए तो चर्चा शुरू हुआ
नगाडा नगाडा नगाडा बजा
नगाडा नगाडा नगाडा बजा

रंग पुरेदी रंग रंगीली छैल छबीली नार
चंचल नैन क़तर दे उसदा रूप तेज़ तलवार
उसके रूप से कतल हुए तो चर्चा शुरू हुआ
हे नगाडा नगाडा नगाडा बजा
नगाडा नगाडा नगाडा बजा ओये

जब भी वो लड़की, खिड़की पे आये
कोई उसको देख मरे, कोई बिन देखे मर जाये
आरे गुज़रे गली मोहल्ले से तो मेला सा लग जथा था
हर एक आशिक ईद मनाता, भांगड़ा गाथा था
ख़तम ना होता दीवानों के जलसे शूरो हुआ
हे नगाडा नगाडा नगाडा बजा
नगाडा नगाडा नगाडा बजा

मेरी भरी जवानी में रांझणा जो गन्ने दी पोरी
मेरानु समजा ले ऐ करदे रूप मेरेदी चोरी
मेरी भरी जवानी में रांझणा जो गन्ने दी पोरी
मेरानु समजा ले ऐ करदे रूप मेरेदी चोरी

आरे बचपन से उसका एक दीवाना था
जिसका काम गली के आशिक परे हटाना था
दिल से जिसको मान रहा था अपने दिल की रानी वो
और किसी पे ही यारो मरती थी मार्जनी वो
एक कहानी ख़तम तो दूजा किस्सा शुरू हुआ
नगाडा नगाडा नगाडा बजा
नगाडा नगाडा नगाडा बजा

रंग पुरेदी रंग रंगीली छैल छबीली नार
चंचल नैन क़तर दे उसदा रूप तेज़ तलवार
उसके रूप से कतल हुए तो चर्चा शुरू हुआ
नगाडा नगाडा नगाडा बजा
नगाडा नगाडा नगाडा बजा
नगाडा नगाडा नगाडा बजा
नगाडा नगाडा नगाडा बजा होय

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...