Saturday, March 10, 2018

O Mere Sapno Ke Saudagar – Dil Hai Ke Manta Nahin

Movie: Dil Hai Ke Manta Nahin
Year: 1991
Director: Mahesh Bhatt
Music: Nadeem-Shravan
Lyrics: Faiz Anwar
Singers: Anuradha Paudwal, Abhijeet

ओ मेरे सपनों के सौदागर
ओ मेरे सपनों के सौदागर, तुझको मुझसे हैं प्यार अगर
तो चल मेरे संग चल, चल मेरे संग आ, और मेरे संग गा

ओ मेरे सपनों के सौदागर, मुझे ऐसी जगा ले जा
ओ मेरे सपनों के सौदागर, मुझे ऐसी जगा ले जा
मैं चाहती हूँ, मेरे हमसफ़र, मुझे परियों की दुनिया दिखा
प्यार ही प्यार हो जिस जगह, मुझे ऐसा जहां दिखा
ओ मेरे सपनों के सौदागर, मुझे ऐसी जगा ले जा

ये परियों की बस्ती, सितारों का मजमा
यहाँ गूंजता है मोहब्बत का नगमा
यहाँ प्यार के हैं दीवाने सभी, चाहत ही सब कुछ यहाँ
ये परियों की बस्ती, सितारों का मजमा
यहाँ गूंजता है मोहब्बत का नगमा
यहाँ प्यार के हैं दीवाने सभी, चाहत ही सब कुछ यहाँ

Chorus
परियों की दुनिया के मेहमान हो, चलो तुम को सैर कराये
कहाँ हैं वो सपनों का सौदागर, चलो हम उसे ढूंढ लाये

चंदा के रथ पे वो आयेगा एक दिन
मुझे साथ लेके वो जाएगा एक दिन
मेरी मांग भर देगा तारों से वो, बनायेगा दुल्हन मुझे
चंदा के रथ पे वो आयेगा एक दिन
मुझे साथ लेके वो जाएगा एक दिन
मेरी मांग भर देगा तारों से वो, बनायेगा दुल्हन मुझे
बनायेगा दुल्हन मुझे
बनायेगा दुल्हन मुझे

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...