Saturday, March 10, 2018

Poore Chand – Ram-Leela

Movie: Ram-Leela
Year: 2013
Director: Sanjay Leela Bhansali
Music: Monty Sharma, Sanjay Leela Bhansali
Lyrics: Siddharth – Garima
Singers: Shail Hada

पूरे चाँद, हे पूरे चाँद
पूरे चाँद की ये आधी रात है
पूरे चाँद की ये आधी रात है
तेरे चेहेरे पे आके रुक जाती है
तेरे चेहेरे पे आके रुक जाती है

जीती है उतनी
जीती है उतनी जितनी गुज़र जाती है
पूरे चाँद की ये आधी रात है
पूरे चाँद की ये आधी

गालों के हल्के से मोड पे
दो पलकों पलकें ओढ के
शरमाती है, झुक जाती है
तेरे चेहेरे पे आके रुक ज़ाती है
जीती है उतनी
जीती है उतनी जितनी गुज़र जाती है
पूरे चाँद की ये आधी रात है
पूरे चाँद की ये आधी

पूरे चाँद
हे पूरे चाँद

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...