Saturday, March 10, 2018

Saathi Re – Kapoor & Sons

Movie: Kapoor & Sons
Year: 2016
Director: Shakun Batra
Music: Arko
Lyrics: Manoj Muntashir
Singers: Arko Pravo Mukherjee

साथी रे थोड़ा ठेहेर जा
अभी रास्ते कुछ बदल से जाएंगे
ओ साथी रे थोड़ा ठेहेर जा
ये पाँव भी अब संभल से जाएंगे

फिर वही बरसात होगी
और अश्क़ सारे धूल से जाएंगे
रौशनी दिन-रात होगी
और सब झरोखें खुल से जाएंगे

यारा तू ही तो बंदगी है
यारा तू ही दुआ
यारा कैसी ये बेरुखी है
क्यूँ जुदा तू हुआ

केहना था और क्या क्या मुझे
नींद क्यूँ आ गयी फिर तुझे

ना ना… ना ना… ना ना… ना ना…

मम… मम…
साथी रे थोड़ा सा ठेहेर जा
अभी मौसमों का बदलना बाकी है
ओ साथी रे थोड़ा ठेहेर जा
कुछ दूर साथ चलना बाकी है

फिर उन्ही रास्तों पे
तेरे मेरे क़दमों का मिलना बाकी है
दर्द में, रंजिशों में
संग बुझना और जलना बाकी है

यारा तू ही तो बंदगी है
यारा तू ही दुआ
यारा कैसी ये बेरुखी है
क्यूँ जुदा तू हुआ

यारा तू ही तो बंदगी है
यारा तू ही दुआ
यारा कैसी ये बेरुखी है
क्यूँ जुदा तू हुआ

हाँ तेरे और मेरी दरमियान
अब भी बाकि है एक दास्ताँ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...