Saturday, March 10, 2018

Sadka Kiya – I Hate Luv Storys

Movie: I Hate Luv Storys
Year: 2010
Director: Punit Malhotra
Music: Vishal-Shekhar
Lyrics: Vishal Dadlani
Singers: Suraj Jagan, Mahalaxmi Iyer

Suraj
कुछ ख्वाब देखे है, कुछ रंग सोचे हैं
अब मैंने कल अपने तेरे संग सोचे हैं
इस राह में जब भी तू साथ होती है
किस्सों के पन्नो सी हर बात होती है
रूर जो हुयी में फ़िदा तो पल में उठी कोई सदा
के दिल से हुआ जुदा जुदा टूटा मैं इस तरह
सदका किया यूँ इश्क का, के सर झुका जहाँ, दीदार हुआ
सदका किया यूँ इश्क का, के सर झुका जहाँ, दीदार हुआ

Mahalaxmi
तेरे मुड़ने से सूरज उड़ गया
तेरी रौशनी के साए में मैं धुप सी खिली
मेरा आसमान भी छोटा पड़ गया
मुझे जब से है बाहों में तेरी पनाह मिली
Suraj
वो ठहरी तेरी अदा अदा, के रुक भी गया मेरा खुदा
तो मुझपे यह असर हुआ, टूटा मैं इस तरह
सदका किया यूँ इश्क का, के सर झुका जहाँ, दीदार हुआ
सदका किया यूँ इश्क का, के सर झुका जहाँ, दीदार हुआ

कुछ ख्वाब देखे है, कुछ रंग सोचे हैं
अब मैंने कल अपने

Mahalaxmi
तेरी खुशबु में भीगे ख़त मिले
तेरे रंग की सिआही से लिखे, पढ़े सुने
तेरी बातों के वो सारे सिलसिले
मेरी दिल की कहानी सी सुने, कहें, बुने
Suraj
मैं कर ना सकूँ बयान बयान के चुप सी हुयी मेरी जुबां
ये दिल मेहमान हुआ हुआ, टूटा मैं इस तारा
सदका किया यूँ इश्क का, के सर झुका जहाँ, दीदार हुआ
सदका किया यूँ इश्क का, के सर झुका जहाँ, दीदार हुआ

कुछ ख्वाब देखे है, कुछ रंग सोचे हैं
अब मैंने कल अपने तेरे संग सोचे हैं
इस राह में जब भी तू साथ होती है
किस्सों के पन्नो सी हर बात होती है
रूर जो हुयी में फ़िदा तो पल में उठी कोई सदा
के दिल से हुआ जुदा जुदा टूटा मैं इस तरह
सदका किया यूँ इश्क का, के सर झुका जहाँ, दीदार हुआ
सदका किया यूँ इश्क का, के सर झुका जहाँ, दीदार हुआ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...