Saturday, March 10, 2018

Salaam-E-Ishq Meri Jaan – Muqaddar Ka Sikandar

Movie: Muqaddar Ka Sikandar
Year: 1978
Director: Prakash Mehra
Music: Kalyanji-Anandji
Lyrics: Anjaan
Singers: Lata Mangeshkar, Kishore Kumar


Lata
इश्क वालों से ना पूंछो
के उनकी रात का आलम
तनहा कैसे गुज़रता है, जुदा हो हमसफ़र जिसका
वो उसको याद करता है
ना हो जिसका कोई वो मिलाने की फ़रियाद करता है

सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा कुबूल कर लो
सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा कुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है, मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए
सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा कुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए
सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा कुबूल कर लो

मैं सुनाऊँ तुम्हें बात एक रात की
मैं सुनाऊँ तुम्हें बात एक रात की
चाँद भी अपनी पूरी जवानी पे था
दिल में तूफ़ान था, एक अरमां था
दिल का तूफ़ान अपनी रवानी पे था
एक बादल उधर से चला झूम के
एक बादल उधर से चला झूम के
देखते देखते चाँद पर छा गया
चाँद भी खो गया उसके आगोश में
उफ़ ये क्या हो गया जोश ही जोश में
मेरा दिल धड़का
मेरा दिल तदपा किसीकी नज़र के लिए
सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा कुबूल कर लो

Kishore
आ आ आ आ आ आ आ
इसके आगे की अब दास्ताँ मुझसे सुन
सुनके तेरी नज़र दबदबा जाएगी
बात दिल की जो अब तक तेरे दिल में थी
मेरा दावा है होंठों पे आ जाएगी
तू मसीहा मोहब्बत के मारों का है
मसीहा, मसीहा मोहब्बत के मारों का है
तू मसीहा मोहब्बत के मारों का है
हम तेरा नाम सुनके चले आए हैं
अब दवा दे हमें या तू दे दे ज़ेहेर
तेरी मेहफिल में ये दिलजले आए हैं
एक एहसान कर, एहसान कर,
एक एहसान कर अपने मेहमान पर
अपने मेहमान पर एक एहसान कर
दे दुआएं, दे दुआएं तुझे उम्र भर के लिए
दे दुआएं तुझे उम्र भर के लिए

Lata
सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा कुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए
सलाम-ए-इश्क मेरी जान ज़रा कुबूल कर लो

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...