Saturday, March 10, 2018

Seene Mein Jalan – Gaman

Movie: Gaman
Year: 1978
Director: Muzaffar Ali
Music: Jaidev
Lyrics: Shahryar
Singers: Suresh Wadkar

सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ हैं
सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ हैं
इस शेहेर में हर शक्स परेशान सा क्यूँ हैं
इस शेहेर में हर शक्स परेशान सा क्यूँ हैं
सीने में जलन

दिल हैं तो धड़कने का बहाना कोइ ढूंढे
दिल हैं तो
दिल हैं तो धड़कने का बहाना कोइ ढूंढे
पत्थर की तरह बेहिसा-ओ-बेजान सा क्यूँ हैं
पत्थर की तरह बेहिसा-ओ-बेजान सा क्यूँ हैं
सीने में जलन

तनहाई की ये कौनसी मंजिल हैं रफीकों
तनहाई की
तनहाई की ये कौनसी मंजिल हैं रफीकों
ता-हद्द-ये-नजर एक बयांबान सा क्यूँ हैं
ता-हद्द-ये-नजर एक बयांबान सा क्यूँ हैं
सीने में जलन

क्या कोइ नयी बात नजर आती हैं हम में
क्या कोइ
क्या कोइ नयी बात नजर आती हैं हम में
आईना हमें देख के हैरान सा क्यूँ हैं
आईना हमें देख के हैरान सा क्यूँ हैं
सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ हैं
इस शेहेर में हर शक्स परेशान सा क्यूँ हैं
सीने में जलन

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...