Saturday, March 10, 2018

Shukran Allah – Kurbaan

Movie: Kurbaan
Year: 2009
Director: Rensil D’Silva
Music: Salim-Sulaiman
Lyrics: Irfan Sidiqque, Niranjan Iyengar
Singers: Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Salim Merchant

Arabic Lyrics (Male)
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह

Male
नज़रों से नज़रें मिली तो जन्नत से मेहेकी फिजायें
लब ने जो लब छू लिया तो आसमां से बरसी दुआएं
कैसी अपनी मोहब्बत, कैसी रूह है इबादत
हम पे मेहेरबां दो जहां

Arabic Lyrics (Male)
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह

Male
तेरी बाहों में ये जिस्म खिल गया
तेरी साँसों में चैन मिल गया
कैसे रहे अब हम जुदा हो हो
तेरे पास हम इतने हुए
तेरे ख्वाब अपने हुए
ऐसे हुए अब हम फ़िदा
ऐसी उसकी इनायत
मिट गयी हर शिकायत
हमपे मेहेरबां दो जहां

Arabic Lyrics (Male)
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह

वो… अल्लाह… शुकरान अल्लाह
ओ हो अल्लाह….हो शुकरान अल्लाह

Female
ओ तेरे साये में मिली हर ख़ुशी
तेरी मर्ज़ी मेरी ज़िन्दगी
ले चल तू चाहे जहां
हाँ हाँ
मेरी आँखों में नज़र तेरी है
मेरी शाम-ओ-शेर तेरी है
तू जो नहीं तो मैं कहाँ
खिल गयी मेरी किस्मत
पाके तेरी ये चाहत
हम पे मेहरबान दो जहां

Arabic Lyrics (Male)
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह
शुकरान अल्लाह, वालाहम्दु-लिल्लाह

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...