Saturday, March 10, 2018

So Ja Chanda – Mission Kashmir

Movie: Mission Kashmir
Year: 2000
Director: Vidhu Vinod Chopra
Music: Loy Mendonsa
Lyrics: Rahat Indori
Singers: Mahalaxmi Iyer


सो जा चंदा राजा सो जा चल सपनो में चल
नींद की प्रिय पहन के आयी पैरों में पायल
तुझको अपने नर्म परों पर लेकर जायेंगी
सोने का एक देस है जिसकी सैर कराएंगी

धरती से कुछ दूर कही सात समंदर पार
आकाशों के बिच है सपनो का संसार
वो ज़मीं है प्यार की, वहां सिर्फ प्यार है
मेरे चाँद जा वहाँ तेरा इंतज़ार है
सो जा चंदा राजा सो जा चल सपनो में चल
नींद की प्रिय पहन के आयी पैरों में पायल

जिन परियों की हुस्न पर जन्नत हो कुर्बान
उन परियों के देस में होगा तू मेहमान
है नयी कहानिया जो तुझे सुनाएंगी
तेरे साथ नाचेंगी, तेरे साथ गायेंगी
सो जा चंदा राजा सो जा चल सपनो में चल
नींद की प्रिय पहन के आयी पैरों में पायल
तुझको अपने नर्म परों पर लेकर जायेंगी
सोने का एक देस है जिसकी सैर कराएंगी

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...