Saturday, March 10, 2018

Sun Raha Hai (Female) – Aashiqui 2

Movie: Aashiqui 2
Year: 2013
Director: Mohit Suri
Music: Ankit Tiwari
Lyrics: Jeet Ganguly
Singers: Shreya Ghoshal


यारा
मंजिलें रुसवा है
खोया है रास्ता
आये ले जाये इतनी सी इल्तजा
ये मेरी ज़मानत है
तू मेरी अमानत है

आ आ
मुझको ही राह दे दे
कसमें दे, वादे दे
मेरी दुआओं के इशारों को सहारे दे
दिल को ठिकाने दे
नये बहानें दे
ख़्वाबों की बारिशों को
मौसम के पैमाने दे
अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें

सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
यारा…

वक़्त भी ठेहरा है
कैसे क्यूं ये हुआ
काश तू ऐसे आये
जैसे कोई दुआ
तू रूह की राहत है
तू मेरी इबादत है
आ अपने करम की कर अदाएं
कर दे इधर भी तू निगाहें
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, क्यूँ रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
सुन रहा है ना तू, रो रही हूँ मैं
आ आ आ

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...