Saturday, March 10, 2018

Tere Chehere Pe – Baazigar

Movie: Baazigar
Year: 1993
Director: Abbas-Mastan
Music: Anu Malik
Lyrics: Gauhar Kanpuri
Singers: Kumar Sanu, Sonali Bajpai

Kumar
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी इज़हार नज़र आता हैं
प्यार छुपता नहीं जितना भी छुपाले चाहे
तेरी आँखों में भी इकरार नज़र आता हैं
तेरी आँखों में भी इकरार नज़र आता हैं

Sonali
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता हैं
तेरे बातों में भी इज़हार नज़र आता हैं
मैंने ख़्वाबों में कभी जिसकी तमन्ना की थी
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता हैं
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता हैं

Kumar
तुने इस दिल में मचाई है ये कैसी हलचल
मैं तेरे प्यार में कुत्च ऐसा हुआ हूँ पागल
Sonali
तुने इस दिल में मचाई है ये कैसी हलचल
मैं तेरे प्यार में कुछ ऐसी हुई हूँ पागल
मैं तेरे प्यार में कुछ ऐसी हुई हूँ पागल
मुझे खुद में तेरा दीदार नज़र आता हैं
मुझे खुद में तेरा दीदार नज़र आता हैं
Kumar
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी इज़हार नज़र आता हैं

Sonali
मेरी आँखों से यूँ नींदों को उड़ने वाले
मेरी धड़कन में चुप चाप सामने वाले
Kumar
मेरी आँखों से यूँ नींदों को उड़ने वाले
मेरी धड़कन में चुप चाप सामने वाले
मेरी धड़कन में चुप चाप सामने वाले
मेरी चाहत का तू हक़दार नज़र आता हैं
मेरी चाहत का तू हक़दार नज़र आता हैं
Sonali
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी इज़हार नज़र आता हैं

Kumar
हो गया दिल पे मेरे प्यार का कुछ ऐसा असर
ना पता अपना मुझेमें है ज़माने की खबर
Sonali
हो गया दिल पे मेरे प्यार का कुछ ऐसा असर
ना पता अपना मुझेमें है ज़माने की खबर
ना पता अपना मुझेमें है ज़माने की खबर
मैं जहाँ देखूं तू हर बार नज़र आता हैं
मैं जहाँ देखूं तू हर बार नज़र आता हैं
Kumar
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी इज़हार नज़र आता हैं
Sonali
मैंने ख़्वाबों में कभी जिसकी तमन्ना की थी
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता हैं
तेरी सूरत में वो दिलदार नज़र आता हैं
Kumar
तेरे चेहरे पे मुझे प्यार नज़र आता हैं
तेरे होठों पे भी इज़हार नज़र आता हैं

No comments:

Post a Comment

Featured post

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो Yunhi Be-Sabab Na Fira Karo Koi Bashir Badr Ghazal

यूँही बे-सबब न फिरा करो कोई शाम घर में रहा करो वो ग़ज़ल की सच्ची किताब है उसे चुपके चुपके पढ़ा करो कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक स...